ब्रेड का लॉलीपॉप (Bread ka lollipop recipe in Hindi)

Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848

#family #lock week 3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
10 सर्विंग
  1. 3आलू
  2. 1/2 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  3. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  4. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  5. 5ब्रेड
  6. 3छोटे प्याज
  7. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  9. 1 चम्मचकस्तूरी मेथी
  10. 1"अदरक
  11. 2हरि मिर्च
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 2 चम्मचमैदा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले आलू को उबाल ले उसके बाद उसको मोटे वाले साइड से ग्रेट कर ले फिर ब्रेड को मिक्सी में पिस ले उसके बाद आलू में पिसा हुआ ब्रेड डालना है आधा

  2. 2

    उसमें तीन छोटे प्यास बारीक काटकर डालें एक चम्मच साबुत जीरा डालें आधा चम्मच चिल्ली फ्लेक्स आधा चम्मच हम चाट मसाला डाल रहे हैं

  3. 3

    आधा चम्मच काली मिर्च का पाउडर डालें एक चम्मच कस्तूरी मेथी डालें 1 इंच अदरक को ग्रेट करके डालें 2 हरी मिर्च बारीक काटकर डालें अब नमक स्वाद अनुसार डाले अब सबको अच्छे से मिक्स कर ले

  4. 4

    फीर कटा हुआ धनिया डालें अब डो बना ले अब दो चम्मच मैदा डाले एक कटोरी में और पानी डालके पयोरी बनाना है

  5. 5

    अब आलू का लेकर छोटा-छोटा गोल बनाएं और मैदे की गोल मैं दीप करें फिर फिर पैसे हुए ब्रेड में लपेट के तेल में तले गोल्डन ब्राउन होने तक फिर स्टिक लगाएं और सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Anant
Neeta Anant @cook_22474848
पर

Similar Recipes