अमृतसरी न्यूट्री

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#goldenapron3
#week21
#Soyabean
अमृतसर का न्यूट्री कुलचा बहुत मशहूर है, पंजाबियों की मनपसंद डिश ! मेरी और मेरे परिवार के सभी सदस्यो की हर समय फेवरिट, प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट भी ।

अमृतसरी न्यूट्री

#goldenapron3
#week21
#Soyabean
अमृतसर का न्यूट्री कुलचा बहुत मशहूर है, पंजाबियों की मनपसंद डिश ! मेरी और मेरे परिवार के सभी सदस्यो की हर समय फेवरिट, प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट भी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 100 ग्रामसोया बड़ी
  2. 2गाजर
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 4प्याज
  5. 4टमाटर
  6. 2हरीमिर्चबारिक कटी हुई
  7. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन क्रश किया हुआ
  8. 3-4तेज पत्ते
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/4 चम्मचहींग पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1 चम्मचगर्म मसाला
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 1/2 कपतेल
  20. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  21. 1 बड़ा चम्मचटमाटर केचप
  22. 1 चम्मच हरा चिली सॉस
  23. 1 बड़ा चम्मचकसूरी मेथी
  24. चुटकीभर लाल रंग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सोया चंकस को उबाले । पानी मे 1 चम्मच नमक और लाल रंग डाल कर । इतने मे ग्रेवी बनाने की तैयारी करते है ।

  2. 2

    अदरक, लहसुन क्रश कर लीजिए ।गाजर, शिमला मिर्च, हरीमिर्च को बारीक काट लीजिए, प्याज को भी बारीक चाॅप कर लीजिए ।टमाटर की प्यूरी बना लीजिए ।

  3. 3

    पैन मे तेल गर्म करे, जीरा और हींग तेज पत्ता डाले, जीरा चटकने पर अदरक लहसुन डाले ।आधे मिनट के बाद प्याज़ डाले ।

  4. 4

    प्याज के गोल्डन ब्राउन होने पर टमाटर की प्यूरी डाले, मिलाए और सारे सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिलाए और तब तक पकाये जब तक तेल मसाले से अलग न हो जाए ।

  5. 5

    अब सोया चंकस से पानी अलग कर दीजिए और चम्मच से दबा कर सारा पानी निकाल दीजिए ।पानी को भी रख लीजिए ।

  6. 6

    मसाला तैयार होने पर सोया वाला पानी डाले, कटी सब्ज़िया डालकर पकाये।

  7. 7

    सब्ज़ियो के पकने पर सारी साॅस डालकर मिलाए और सोया चंकस डाल कर अच्छी तरह मिला ले ।2 मिनिट ढककर पकाए, कसूरी मेथी डालकर मिलाए ।

  8. 8

    अब एक कप पानी मेकॉर्न फ्लोर घोलकर डाल दे और अच्छी तरह मिला लीजिए ।हिलाते हुए 2-3 मिनिट पकाए और गैस बन्द कर दीजिए ।

  9. 9

    अमृतसरी न्यूट्री बन कर तैयार है ।कुलचे की रेसिपी पहले शेयर की गई है ।गरम गरम कुलचे बनाइये, खाइये, खिलाइये और अमृतसरी न्यूट्री कुलचे का आनन्द लीजिए ।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes