मैंगो फ्रूटी (Mango fruity recipe in hindi)

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
Ludhiana Punjab(India)

#king
"मैंगो फ्रूटी फ्रेश एंड जूसी " इस लाइन को आपने बचपन में कई बार सुना होगा | अब भी जब गर्मी शुरू होती हैं तो ठंडी ठंडी मैंगो फ्रूटी पीने की तलब होती हैं पर बाजार की चीज़ो में कई तरह के केमिकल प्रयोग किये जाते हैं तो आज मैं ले के आयी हु हम सब की मनपसंद मैंगो फ्रूटी वो भी बिना किसी केमिकल के या प्रेज़रवेटिव के... तो चलिए शुरू करते हैं

मैंगो फ्रूटी (Mango fruity recipe in hindi)

#king
"मैंगो फ्रूटी फ्रेश एंड जूसी " इस लाइन को आपने बचपन में कई बार सुना होगा | अब भी जब गर्मी शुरू होती हैं तो ठंडी ठंडी मैंगो फ्रूटी पीने की तलब होती हैं पर बाजार की चीज़ो में कई तरह के केमिकल प्रयोग किये जाते हैं तो आज मैं ले के आयी हु हम सब की मनपसंद मैंगो फ्रूटी वो भी बिना किसी केमिकल के या प्रेज़रवेटिव के... तो चलिए शुरू करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
  1. 2बड़े पके हुए आम
  2. 1बड़ा कच्चा आम या कैरी
  3. 1.5 कपचीनी
  4. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को अच्छे से धो कर छील कर छोटे टुकड़ो में काट ले |

  2. 2

    एक बड़ा पतीला ले और इसमे कटे आम, चीनी और 2 गिलास पानी मिला कर ढक कर 8 मिनट तक या आम के नरम होने तक उबाल ले |

  3. 3

    आप देखेंगे के आम काफ़ी नरम हो गया हैं अब इसे ठंडा कर लेंगे | थोड़ा ठंडा होने पर इसे छन्नी से छान लेंगे चाशनी को अलग कर देंगे और आम के पल्प को मिक्सी में पीस के पेस्ट बना लेंगे |

  4. 4

    आम की पेस्ट को फिर से छन्नी से छान ले और जो चाशनी हमने रखी थी उसी में मिला दें |

  5. 5

    अब आप अव्शक्तानुसार पानी मिला दीजिये | मैंने 3 बड़े गिलास पानी मिलाया हैं करीब 3 से 3 1/2 लीटर मैंगो फ्रूटी बन कर तैयार हैं 3 से 4 घंटे के लिए ठंडा करने को रखदे और सब को पिलाये और वाहवाई ले |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

कमैंट्स (9)

Similar Recipes