मैंगो पेड़ा (Mango peda recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#king
#post2
आम का मौसम हो और मिठाई मे इसका स्वाद न हो, ऐसा हो सकता है क्या? नहीं , फलों के राजा का स्वागत आज हमने भारतीय मिष्ठान पेड़ा के साथ किया है जिसे मैने मैंगो फ्लेवर के साथ बनाया है।आइये सब मिलकर यह रेसिपी तैयार करें।

मैंगो पेड़ा (Mango peda recipe in hindi)

#king
#post2
आम का मौसम हो और मिठाई मे इसका स्वाद न हो, ऐसा हो सकता है क्या? नहीं , फलों के राजा का स्वागत आज हमने भारतीय मिष्ठान पेड़ा के साथ किया है जिसे मैने मैंगो फ्लेवर के साथ बनाया है।आइये सब मिलकर यह रेसिपी तैयार करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1 कपआम का पल्प
  2. 1/2 कपदूध
  3. 1 कपमिल्क पाउडर
  4. 1/3 कपचीनी
  5. 2 बड़े चम्मचघी
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1 चुटकी केसर
  8. 1/2 कपकाजू पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसारपिस्ता गार्निश करने के लिए

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे घी गर्म करे, आम का पल्प डाले 2, 3 मिनट पकाए फिर दूध डालकर अच्छी तरह मिलाए ।

  2. 2

    अब केसर डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिए ।

  3. 3

    अब मिल्क पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाए और एकसार कर लीजिए ।गुठली नही बननी चाहिए और चीनी डालकर मध्यम ऑच पर लगातार हिलाते हुए पकाए ।इसमे 15 मिनिट लग जाते है ।

  4. 4

    मिश्रण जब पैन से अलग होने लगे और डो की तरह इकट्ठा होने लगे तो काजू का पाउडर ङाले मिलाए और गैस बन्द कर दीजिए।

  5. 5

    प्लेट मे पलटे हल्के हाथ से फैलाए, 5 मिनट ठंडा होने दीजिए फिर छोटी बाॅल के आकार के गोले बनाकर थोड़ा हाथ से दबाकर बीचोंबीच पिस्ता लगाकर गार्निश कर लीजिए ।मैंगो पेड़ा बनकर तैयार है।आप भी खाए और मेहमानो को भी खिलाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes