बार्बी डॉल केक (बिना अंडे के) (Barbie doll cake (Bina ande ke) recipe in Hindi)

The U&A Kitchen
The U&A Kitchen @cook_24194734
Mumbai

#sweetdish
बार्बी डॉल केक सभी लड़कियों को बहुत पसंद आता हैं इसे आप सेम तरीके से दूसरा केक भी बना सकते हैं।

बार्बी डॉल केक (बिना अंडे के) (Barbie doll cake (Bina ande ke) recipe in Hindi)

#sweetdish
बार्बी डॉल केक सभी लड़कियों को बहुत पसंद आता हैं इसे आप सेम तरीके से दूसरा केक भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
4-5 लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. 1/4 छोटी चमचबेकिंग सोडा
  3. 1/2 छोटी चमचबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  5. 1/4 कपकोको पाउडर
  6. 1 कपमिल्क मेड
  7. 1/3 बड़ी चमचबटर
  8. आवश्यकतानुसारपेप्सी या सोडा वॉटर
  9. 1/2 छोटी चमचकैरेमल कलर
  10. आवश्यकता अनुसारविप्ड क्रीम

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    सूखी सामग्री जैसे मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, पाउडर चीनी, कोको पाउडर मिलाएं और एक तरफ रख दें।

  2. 2

    सभी गीले सामग्री जैसे मक्खन, मिल्क मेड, कारमेल रंग (केवल रंग के लिए) डालकर मिक्स करें।

  3. 3

    अब एक केक टिन को बटर से ग्रीस कर लें।

  4. 4

    दोनों सामग्री (सूखा और गीला) और पेप्सी या सोडा पानी के साथ एक चिकना बैटर बनाए।

  5. 5

    अब इसे ओवन में 180°c पर 40 मिनट के लिए बेक करें।

  6. 6

    अब इसे ठंडा होने दे।

  7. 7

    अब इसे लेयर्स में कट करें।

  8. 8

    अब इसपर सुगरवेटर लगाए और सभी लेयर्स में विप्ड क्रीम लगाए।

  9. 9

    अब पूरे केक को क्रीम से ढक लें।

  10. 10

    अब इसपर इसिंग अपने पसंद अनुसार करें और डोल लगाए।

  11. 11

    हमारा बार्बी डॉल केक तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
The U&A Kitchen
The U&A Kitchen @cook_24194734
पर
Mumbai
मैं 13 साल‌ का हूं उनका नाम है अध्ययन जैन, मैं कक्षा 9 का छात्र हूं। कुकिंग मेरी हाॅबी है। मैने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल की शुरूआत भी की है जिसका नाम है द यू एण्ड ए किचन। मुझे मेरे माता पिता प्रोत्साहित करते हैं और मैं पढ़ाई के साथ कुकिंग करता हूं। मैं अपनी मां से प्रेरित होकर ये सब प्रकार की डिशेज़ बनाता रहता हूं। मैं आगे चलकर शैफ बनना चाहता हूं।cooking is my passionand mommy is my inspiration
और पढ़ें

Similar Recipes