वेज बर्गर (Veg burger recipe in Hindi)

Archana Ramchandra Nirahu
Archana Ramchandra Nirahu @archana_1964

#child
बर्गर का नाम सुनते ही बच्चे बहुत खुश हो जातें हैं और घर पर बने बर्गर की बात ही निराली है इसे कई तरह से बना सकते है मैने मिक्स वेजिटेबल डालकर बनाया है
#child

वेज बर्गर (Veg burger recipe in Hindi)

#child
बर्गर का नाम सुनते ही बच्चे बहुत खुश हो जातें हैं और घर पर बने बर्गर की बात ही निराली है इसे कई तरह से बना सकते है मैने मिक्स वेजिटेबल डालकर बनाया है
#child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
4 सर्विंग
  1. 1बडा उबला हुआ आलू
  2. 1 छोटाप्याज
  3. 1/2कैप्सिकम
  4. 2-3लहसुन की कलियाँ
  5. 1 चम्मचअदरक + हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 6-7 फूल गोभी के टुकडे
  7. 1/2 कपमटर के दाने
  8. 1/2गाजर के टुकडे
  9. 4-5बीन्स
  10. 1मुठ्ठी हरा धनिया
  11. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 4 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकता अनुसार तेल
  18. 4बर्गर बन्स
  19. 4 टेबल स्पूनचीज़ सॉस
  20. स्वादानुसार टोमेटो केचप
  21. 4स्लाइस टमाटर के
  22. 4स्लाइस प्याज़ के
  23. 4चीज़ स्लाइस

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छी तरह से धोकर कट कर लिजिए और आलू छील लिजिए

  2. 2

    सबको एक साथ चापर मे डालकर बारीक चाप कर लिजिए

  3. 3

    सभी मसाले और कॉर्न फ्लोर इसमे मिला कर एक बार फिर से चापर मे डालकर घुमा लिजिए ताकी सभी अच्छी तरह से मिक्स हो जाए (उबला आलू और कॉर्न फ्लोर से बाइंडिंग अच्छी तरह से हो जाती है)

  4. 4

    अब हाथ को गीला कर लिजिए और इस मिक्स वेज से गोल गोल टिकियां के समान बना लिजिए

  5. 5

    अब तेल गर्म करें और उसमें एक एक करके सभी टिकियो को डालकर मिडियम आंच पर दोनो तरफ से अच्छी तरह से फ्राई कर के उतार लिजिए

  6. 6

    बर्गर के लिए बर्गर बन्स को बीच से चाकू से काट लिजिए और एक तरफ चीज़ सॉस लगा दिजिए प्याज़ स्लाइस,चीज़ स्लाइस फिर टिकियां सभी एक के उपर एक जमा दिजिए और उपर टोमेटो सॉस डालकर बन्स का दूसरा हिस्सा रखकर एक स्टिक के ऊपर गाजर का फ्लावर बना कर लगा दिजिए

  7. 7

    बच्चों के लिए खास उनकी मन पसंद के बर्गर बनकर तैयार है,स्वादिष्ट होने के साथ साथ हैल्दी भी है *इसे डीप फ्राई के बदले शैलो फ्राई भी कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Ramchandra Nirahu
पर

Similar Recipes