बेसन बर्फी (Besan barfi recipe in Hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५ मिनट
४-५ सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपशुगर पाउडर
  3. 2इलायची
  4. 1/2 कपपानी
  5. 5-6काजू
  6. 5-6बादाम
  7. 2-3 चम्मचकाजू, पिस्ता बारीक कटे
  8. 3-4 बड़े चम्मचघी
  9. 1/4 छोटी चम्मचपीली फ़ूड कलर

कुकिंग निर्देश

३०-३५ मिनट
  1. 1

    पैन में थोड़ा सा घी डालकर काजू बादाम को २-३ मिनट मीडियम फ्लेम पर फ्राई करें।अब पैन में बेसन,२ चम्मच घी डालकर बेसन को मीडियम फ्लेम पर खुशबू आने तक भूनें।

  2. 2

    जब बेसन भुन जाए तो छलनी में छान लें।अब काजू, बादाम, इलायची को जार में डालकर पाउडर बना लें। प्लेट में घी लगाकर रखें।अब पैन में चीनी, पानी डालकर चाशनी तैयार करें। उसमें घी डालकर मिलाएं और बेसन, काजू बादाम पाउडर डालकर मिलाएं।

  3. 3

    कलर डालकर मिलाएं और घी लगी प्लेट में फैलाएं और काजू, पिस्ता से गार्निश करें और जमने दें। मनपसंद शेप में कट करें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes