शेयर कीजिए

सामग्री

पंद्रह मिनट
चार से पांच
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. आवश्यकता अनुसारपानी आटा लगाने के लिए
  4. 1/2 छोटी चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

पंद्रह मिनट
  1. 1

    एक परात में आटा लेे। उसमे स्वादानुसार नमक डाले और पानी की मदद सेवक हल्का सॉफ्ट आटा तैयार कर ले। और उसके ऊपर घी लेकर आटे में चिकनाई लगाकर मिक्स कर दे। ऐसा करने से आटा में पापड़ी नहीं बनती है।अब आटे को दस मिनट ढककर सेट होने के लिए रख दे।

  2. 2

    दस मिनट बाद एक बार फिर आटे को मिक्स करते हुए सॉफ्ट कर ले। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। अब एक लोई तोड़े और सूखे आटे और बेलन की मदद से बेल लेे।

  3. 3

    अब तवा हल्का गरम होने पर उस पर बेली हुई रोटी डाले और हल्का सा सिकने पर पलट दे।

  4. 4

    जब दूसरी तरफ से भी हल्की सी सिक जाए तो उसे फुल फ्लेम पर गैस पर फुलाए और दोनों तरफ से सेंक लेे।

  5. 5

    आपका गरम गरम सॉफ्ट फुल्का तैयार है अगर आप चाहे तो घी लगाए वरना गरम गरम तो फुल्का बड़ा ही स्वादिष्ट लगता है।

  6. 6

    धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes