हींग की कचौड़ी (Hing ki kachori recipe in hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)

#auguststar
#30
हींग की कचौड़ी बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती है।और खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगती है।यह मेरे घर मे सभी को बहुत पसंद है।

हींग की कचौड़ी (Hing ki kachori recipe in hindi)

#auguststar
#30
हींग की कचौड़ी बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती है।और खाने में बहुत ही स्वादिस्ट लगती है।यह मेरे घर मे सभी को बहुत पसंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  3. 1/4 छोटी चम्मच अजवाइन
  4. 4 छोटी चम्मच रिफाइंड तेल
  5. 1 छोटी चम्मच नमक
  6. जरूरत अनुसारगुनगुना पानी
  7. भरावन के लिए
  8. 5 छोटी चम्मच चना सत्तू
  9. 1/2 छोटी चम्मच हींग पाउडर
  10. 1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मच नमक
  13. जरूरत अनुसारपानी
  14. जरूरत अनुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पहले 1 प्लेट लेंगे।उसमे आटा,अजवाइन,हल्दी पाउडर,नमक और 4 छोटीचम्मचतेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे। फिर गुनगुने पानी से हल्का नरम आटा लगा लेंगे।

  2. 2

    अब भरावन की सामग्री तैयार करेंगे। 1 बाउल लेंगे।उसमे सत्तू,हींग,लाल मिर्च पाउडर,अमचुर पाउडर,नमक ओर 3 से 4 छोटीचम्मचपानी डालकर मसाला को अच्छी से मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब तैयार आटे से छोटी पेरी तोड़कर 1/4 छोटीचम्मचमसाला पेरी के अंदर भरेंगे। ओर छोटी पूरी बेल लेंगे।

  4. 4

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।तेल डालेंगे। तेल गरम होने पर मसाला भरी पूरी डालकर मीडियम आंच पर दोनों तरफ से गुलाबी तल लेंगे।

  5. 5

    आपकी गरमा गरम हींग की कचौड़ी तैयार है। आप इसे दही,अचार या आलू की रैसे वाली सब्जी के साथ खाइये यह बहुत ही स्वादिस्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Top Search in

Similar Recipes