फ्रूट क्रीम (fruit cream recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Ga4   #week22 
फ्रूट क्रीम हेल्दी तो होती है साथ ही बहुत यमी भी होती है। मेरे पत्ती और बच्चो को बहुत ज्यादा पसन्द है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 लीटरफ्रैश क्रीम
  2. 1 छोटी चम्मचवनीला एसेन्स
  3. स्वादानुसारपाउडर शुगर
  4. कुछफल कटे हुये जैसे केले सेब अंगूर अनानास कुछ चेरी
  5. 1गिलास ठंडा दूध

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम क्रीम को एक बड़े बर्तन में पलट लेगें। क्रोम ठंडी होनी चाहिये अब इस क्रीम को हमे बीट करना है । बीट करने के बाद इसमें दूध डालना है।

  2. 2

    अब इसमें वनीला एसेन्स डालकर मिक्स करलें फिर पिसी चीनी भी डाल देगें। सबको मिक्स करले

  3. 3

    अब इसमें हम कटे हुये फल डाले देगे और इसे खुब ठंडी होने के लिये रख देगें और ठंडा होने पर सर्व करेगें सर्व करते समय इसमें टूटीफ्रूटी भी डाल दें। अच्छी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes