मिनी क़रंजी (mini karanji recipe in Hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#Np4
#March4
हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लाई हूँ करंजी जिसमे मैने स्टफिंग की है घी से निकले लेफ्ट ओवर की।।
जिसे मैने आटे के साथ भुना है।।
करंजी खास होली के पकवानो में से एक है।

मिनी क़रंजी (mini karanji recipe in Hindi)

#Np4
#March4
हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लाई हूँ करंजी जिसमे मैने स्टफिंग की है घी से निकले लेफ्ट ओवर की।।
जिसे मैने आटे के साथ भुना है।।
करंजी खास होली के पकवानो में से एक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचघी मोयन के लिए
  3. 1 चुटकीनमक
  4. आवश्यकता अनुसारपानी
  5. भरावन (घी से निकला मावा)
  6. 2 चम्मचबादाम कतरन
  7. 2 चम्मचपिस्ता कतरन
  8. 2 चम्मचखोपरा घिसा हुआ
  9. 10-12किशमिश
  10. 1/4 कपशक्कर का बुरा
  11. 2 चम्मचगेहूँ का आटा
  12. आवश्यकतानुसाररोज़ फ्लेवर चाशनी
  13. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    मैदे में नमक और घी डालकर एक सार कर लेंगे हाथो में बांध कर देखेंगे अगर बंध जाए तो मोयन ठीक डला है और नहीं तो थोड़ा और डालेंगे।

  2. 2

    और पानी की सहायता से आटा गूँथ लेंगे।इसको ढक कर रख देंगे। जब तक भरावन की तैयारी करते हैं।

  3. 3

    घी से बचे मिश्रण को एक कढाई में ढालकर दो चमच घी डालेंगे। आटा डालकर भुनेंगे अभी इसमें इलायची पाउडर, खोपरा,किशमिश, बादाम कतरन डालकर मिला लेंगे। धीमी आँच पर भुनेंगे

  4. 4

    अभी गैस बंद कर देंगे थोड़ा ठंडा होने पर शक्कर का बुरा डालेंगे मिला लेंगे। भरावन तैयार है

  5. 5

    अभी आटे से लोई लेकर पूरी बेलेंगे एक गिलास से कट कर लेंगे अभी इसके किनारी पर पानी लगा देंगे बिच में भरावन रखेंगे और बंद कर देंगे कांटे वाले चमच से डिजाईन बना देंगे

  6. 6

    सारी करंजी इसी तरह तैयार कर लेंगे। गरम तेल में तल लेंगे ।टिशु पर निकाल लेंगे। कुछ देर बाद चाशनी में डालेंगे।

  7. 7

    और दस मिनट उसी मे रहने देंगे ।निकाल कर तैयार करंजी पर उपर से बादाम कतरन और पिस्ता कतरन से सजा लेंगे।

  8. 8

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes