करंजी (karanji recipe in hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#np4
#March3
होली का त्योहार जिस प्रकार रंगों के बिना अधूरा है उसी प्रकार गुझिया के बिना भी अधूरा है। यह एक ऐसा मिष्ठान है जिसका असली मज़ा होली पर खाने और खिलाने पर आता है। मैंने भी होली के अवसर पर गुझिए बनाई है जो बहुत ही खस्ता और स्वादिष्ट बनी हैं।

करंजी (karanji recipe in hindi)

#np4
#March3
होली का त्योहार जिस प्रकार रंगों के बिना अधूरा है उसी प्रकार गुझिया के बिना भी अधूरा है। यह एक ऐसा मिष्ठान है जिसका असली मज़ा होली पर खाने और खिलाने पर आता है। मैंने भी होली के अवसर पर गुझिए बनाई है जो बहुत ही खस्ता और स्वादिष्ट बनी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

ढाई घंटे
  1. 1 किलोमैदा
  2. 1/2 किलोमावा
  3. 1 कटोरीशक्कर का बूरा
  4. 1/2 कटोरीसूजी
  5. 1/2 कटोरीनारियल का बूरा
  6. 1/2 कटोरीघी मोयन के लिए
  7. 10बादाम
  8. 10काजू
  9. 15किशमिश
  10. 4-5पिस्ते
  11. 1 छोटी चम्मचइलाइची पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार गुनगुना गरम पानी
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

ढाई घंटे
  1. 1

    सबसे पहले किशमिश को छोड़कर सभी मेवे बारीक़ काट लेंगे।

  2. 2

    अब मावे को पैन में हल्का भून लेंगे।

  3. 3

    फिर कढ़ाई में 1 च. घी डालकर गरम करें और सूजी डालकर हल्का सुनेहरा भून लें।

  4. 4

    अब एक बड़े बर्तन में मावा, सूजी, नारियल का बूरा, शक्कर का बूरा, इलाइची पाउडर और मेवे डाले और सारी सामग्री को अच्छे से मिला लें। स्टफिंग तैयार है ।

  5. 5

    अब एक बड़े बर्तन में आटा और घी डालकर मिलाए और चेक करें की आटे की आटे की मुट्ठी बंध जाये फिर थोड़ा थोड़ा गुनगुना गरम पानी डालकर हल्का सख्त आटा गूँथ लें। अब आटे हल्के गीले कपड़े से ढक कर 15 मिनट रख दें।

  6. 6

    अब आटे से छोटी लोई लेकर पूरी जितना बड़ा बेल लें फिर पूरी को हथेली पर रखें और बीच में 1 च. स्टफिंग रखें, अब पूरी की किनारी पर हल्का पानी लगा लें फिर बंद कर अच्छे से सील कर दें। अब गोठ कर डिज़ाइन बना लें।

  7. 7

    मैंने कुछ गुझिये हाथ से गोठ कर बनाई है और कुछ सांचे से बनाई हैं। इसी तरह मैंने सारी गुझिये तैयार कर लिए।

  8. 8

    अब कढ़ाई में ज्यादा सा तेल गरम करेंगे फिर आँच को बिल्कुल धीमा कर देंगे। अब इसमें एक एक करके गुझिया डालेंगे।जब गुझिया हल्की सुनहरी हो जाये तब आँच को मेडियम करेंगे और गुझिये को अलट -पलट कर दोनो तरफ से सुनेहरा फ्राई कर लेंगे। फिर इन्हे एक थाली में पेपर के ऊपर निकाल लेंगे। इसी तरह सारी गुझिया फ्राई कर लेंगे। मैंने एक बार में 6-7 गुझिया फ्राई करी हैं।

  9. 9

    जब ये ठण्ढी हो जाये तब इन्हे किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें दें। तो लीजिये स्वादिष्ट और खस्ता गुझिया बनकर तैयार हैं।इन्हे सर्विंग प्लेट में निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes