चॉकलेट करंजी(Chocholet karanji recipe in hindi

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#np4
#March3
आज मैने कुछ अलग किया है चॉकलेट करंजी बनाए ही है बच्चो ओर बड़े की पसंद हे इसीलिए ये चॉकलेट करंजी बनाएं हे आप भी ट्राय करे

चॉकलेट करंजी(Chocholet karanji recipe in hindi

#np4
#March3
आज मैने कुछ अलग किया है चॉकलेट करंजी बनाए ही है बच्चो ओर बड़े की पसंद हे इसीलिए ये चॉकलेट करंजी बनाएं हे आप भी ट्राय करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 300g वनीला फ्लेवर बिस्कुट
  2. 1 चम्मचमलाई
  3. 4-5 चम्मचमिल्क
  4. 15बादाम
  5. 15काजू
  6. 15प्लेन पिस्ता
  7. 2 चम्मचखरबूजे के बीज
  8. 2 चम्मचनारियल का बुरादा
  9. गार्निशिंग के लिए..
  10. आवश्यकतानुसारव्हाइट चॉकलेट
  11. आवश्यकतानुसारशुगरबॉल्स

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कोई भी अपनी पसंद का वेनीला फ्लेवर बिस्कुट ले ओर उसमे से बीच का व्हाइट क्रीम निकाल ले |

  2. 2

    अब सारे बिस्कुट को मिक्सी में क्रश कर ले छान ले बाद में उसमे मलाई और मिल्क डाल कर आटा गुथ मिक्स करे |

  3. 3

    अब उसका आटा गूथ कर 10 मिनिट के लिए ढांक कर रख दे |

  4. 4

    अब एक कड़ाई मे सब ड्राई फ्रूट्सडाले ओर रोस्ट करे ठंडे होने के बाद कटर से दरदरा पीस ले |

  5. 5

    अब उसमे नारियल का बुरादा डाले ओर मिक्स करे अब बिस्कुट की क्रीम निकाली थी उसमे डाल कर मिक्स करे |

  6. 6

    अब बिसकट्स का आटा गुथ के रखा था उसमे से प्लास्टिक पे पूरी बेल ले ओर करंजी के बीबे में पूरी डाल कर स्टफ़िंग भरे और करंजी बना ले |

  7. 7

    अब सारी करंजी पर व्हाइट चॉकलेट मेट कर के डाले ओर ऊपर से शुगर बॉल्स डाले ओर फ्रीज में 5 मिनिट के लिए सेट करना को रखे |

  8. 8

    अब फ्रीज में निकाल कर चॉकलेट करंजी को सर्व करे |

  9. 9

    इसमें आप अपनी पसंद के ड्राई फ्रूट्सले सकते है ये बिना गेस के बनी करंजी है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes