डिजाइनर करंजी(designer karanji recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#march3
#NP4
होली जैसे त्योहार पर तरह-तरह के मीठे पकवान बनाना और खिलाना दोनों ही अच्छा लगता हैं. होली के अवसर पर आज मैंने डिजाइनर करंजी बनाई है. यह महाराष्ट्र की प्रसिद्ध पारंपरिक मिठाइयों में से एक हैं. यह नारियल, सूजी, मसाले नट्स आदि की स्टफिंग करके बनाई जाती है. मैंने इसमें मावा का भी प्रयोग किया है. यह स्वादिष्ट होने के साथ ही देखने में भी सुंदर है|

डिजाइनर करंजी(designer karanji recipe in hindi)

#march3
#NP4
होली जैसे त्योहार पर तरह-तरह के मीठे पकवान बनाना और खिलाना दोनों ही अच्छा लगता हैं. होली के अवसर पर आज मैंने डिजाइनर करंजी बनाई है. यह महाराष्ट्र की प्रसिद्ध पारंपरिक मिठाइयों में से एक हैं. यह नारियल, सूजी, मसाले नट्स आदि की स्टफिंग करके बनाई जाती है. मैंने इसमें मावा का भी प्रयोग किया है. यह स्वादिष्ट होने के साथ ही देखने में भी सुंदर है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
3 सर्विंग
  1. करंजी के भरावन की सामग्री-
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 4 चम्मचजाड़ा नारियल का बुरादा
  4. 1/2 कपमावा
  5. मेवे (चिरौंजी, काजू,बादाम आदि) जरूरत के अनुसार
  6. शुगर पाउडर स्वाद के अनुसार
  7. 1+1/2 चम्मच खसखस
  8. 1/2इलायची पाउडर
  9. करंजी के कवर के लिए-
  10. 1बड़ा कप मैदा
  11. 5 चम्मचघी मोयन के लिए
  12. पानी जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    हैसर्वप्रथम करंजी के कवर के लिए मैदे का आटा लगा लेंगे. एक बड़े बर्तन में मैदे का आटा छान लेंगे. उसमें मोयन के लिए घी डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए थोड़ा सख्त डो लगा लेंगे. इस डो को 15 मिनट के लिए कवर करके रख देंगे |

  2. 2

    दूसरी तरफ पैन में 1 चम्मच घी गर्म करके सूजी को 3 से 4 मिनट तक धीमी आंच पर भून कर प्लेट में निकाल लेंगे. इसी तरह खसखस को 2 मिनट और ड्राई फ्रूट्स को भी 2 मिनट तक भुन लेंगे. जाड़ा नारियल को 1 मिनट तक धीमी आंच पर भून लेंगे. मावा को भी एकदम लो फ्लेम पर 2-3 मिनट भुन लेंगे|

  3. 3

    तैयार आटे से बराबर- बराबर भाग में लोईयां तोड़ लेंगे और उसकी एकसार पूरियां बेल लेंगे|

  4. 4

    गुझिया की तरह ही करंजी का मसाला डेढ़ चम्मच भर कर अच्छी तरह सील बंद कर देंगे.अब नाइफ की मदद से चित्र अनुसार कट का निशान लगाएंगे|

  5. 5

    कट निशान के दोनों सिरों को पकड़कर कंगूरे बनाते जाएंगे. इसी तरह आप कोई दूसरी डिजाइन भी बना सकते हैं|

  6. 6

    कढ़ाई में घी गरम कर धीमी आंच पर करंजी को दोनों साइड से गोल्डन होने तक तलें|

  7. 7

    इसी तरह सारी करंजी तल कर निकाल ले|

  8. 8

    डिजाइनर करंजी तैयार है |

  9. 9

    करंजी को एयरटाइट कंटेनर में रखें यह काफी दिनों तक आराम से चल जाती हैं |
    सभी को Happy Holi🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes