चायनीज़ समोसा (chinese samosa recipe in hindi)

Jagruti Sangtani
Jagruti Sangtani @jagruti

#FL

चायनीज़ समोसा (chinese samosa recipe in hindi)

#FL

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 -50मिनट
5-6 लोग
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 पैकेटनूडल्स
  3. आवश्यकताअनुसारसोया सॉस, गिरन सॉस, रेड सॉस,नामक,
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 250 ग्राम तेल

कुकिंग निर्देश

45 -50मिनट
  1. 1

    सब से पहले नूडल्स को ले उसको पानी,नामक,तेल के साथ उबालें ।

  2. 2

    बाद में मैदा ले उस मे अजवाइन ओर नमक डाल कर एक धो तैयार करे ।

  3. 3

    उसके बाद नूडल्स को तैयार कर ने के लिए गेस पर पेन रख कर उस मे नूडल्स को डेल कर उस के ऊपर सोया सॉस, गिरन सॉस, रेड चिली सॉस,ये तीनों डाल कर अशे मिलाले ।

  4. 4

    उसके बाद गूथ हुई आटे को लेकर उसकी गोल रोटी बनाकर उस को बीच मे सी काट कर उस को हाथ में लेकर उसको समोसा के आकार में उस मे नूडल्स डेल कर पानी के साथ कवर कीजिये।

  5. 5

    ऐसी है सारी समोसे तैयार कर के उस के बाद में तेल गर्म कर के उस तैयार समोसे को दिमि आंच में तल दे ।

  6. 6

    ओर सुनेर हो जाई तले ओर आप के चाइनीज समोसे तैयार है।

  7. 7

    उसे सव करे टॉमेटो सॉस ओर हरी चटनई के साथ स्व केजिये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jagruti Sangtani
पर

Similar Recipes