चाइनीज रिंग समोसा(Chinese ring samosa recipe in Hindi)

Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
hyderabad

#grand
#holi
Post2
आज कल जब भी किसी को भूख लगती है, तो वो सबसे पहले नूडल्स की डिमांड करते हैं या बाहर से समोसे लाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर समोसा और नूडल्स को मिला दिया जाए, तो एक नई डिश तैयार हो जाएगी।
आज मैंने बनाये है चाइनीज रिंग समोसा जो खाने में टेस्टी होने के साथ ही बनाने में भी बेहद आसान है।

चाइनीज रिंग समोसा(Chinese ring samosa recipe in Hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#grand
#holi
Post2
आज कल जब भी किसी को भूख लगती है, तो वो सबसे पहले नूडल्स की डिमांड करते हैं या बाहर से समोसे लाकर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर समोसा और नूडल्स को मिला दिया जाए, तो एक नई डिश तैयार हो जाएगी।
आज मैंने बनाये है चाइनीज रिंग समोसा जो खाने में टेस्टी होने के साथ ही बनाने में भी बेहद आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2कप मैदा
  2. 1/4 छोटी चम्मच से आधाअजवाइन -
  3. 2चुटकी काला जीरा या मगरेला
  4. 1/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)नमक -
  5. 1टेबल स्पून घी
  6. स्टफिंग के लिये:
  7. 1कप (उबाले हुये)
  8. 1छोटा प्याज़ पतले कटे हुए
  9. 1/2 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  10. 1/4 कप पत्ता गोभीपतले कटे हुए
  11. 1/4 कपबीन्स
  12. 1/2शिमला मिर्च पतले कटे हुए
  13. 1/4 कपगाजर - (पतले और छोटे कटे हुये)
  14. 1/4 कपहरे मटर के दाने - 1 /4 कप
  15. 1/4 छोटी चम्मच नमक
  16. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च
  17. 1/4छोटी चम्मच काली मिर्च
  18. 2-3टेबल स्पून हरा धनियां
  19. 1छोटा चम्मचनींबूका रस
  20. 1चम्मच नूडल्स मसाला
  21. 1/2छोटी चम्मच टमाटर सॉस
  22. 1/2छोटी चम्मच सोया सॉस
  23. 1/2 छोटी चम्मच रेड चिली सॉस
  24. 1 चम्मचहरा धनिया
  25. 100ग्राम तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले सारे सब्जी को पतले कट ले, मटर, गाजर, बीन्स को 5 मिनट उबाल कर छान कर रखे|

  2. 2

    नूडल्स को उबाल ले, यहाँ मैंने येप्पी नूडल्स लिए है|

  3. 3

    उसके बाद समोसे के लिये आटा गूथ कर तैयार कीजिये, मैदा को किसी डोंगे में डालिये, घी, मगरेला, नमक, और अजवाइन डाल दीजिये, सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये, थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पूरी से भी सख्त आटा गूथ कर तैयार कर लीजिये. गुथे आटे को आधा घंटा ढककर रख दीजिये|

  4. 4

    कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में प्याज़, अदरक लहसुन का पेस्ट डालिये, थोड़ा सा भूनिये, मटर के दाने डालकर 2 मिनिट भूनिये, कटे हुये गाजर, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, बीन्स डालिये, 1 मिनिट चलाते हुये भूनिये, नमक, लाल मिर्च, काली मिर्च, सोया सॉस, टमाटर सॉस, रेड चिली सॉस, नूडल्स मसाला और नींबूका रस डालिये, 1 मिनिट तक भूनिये, नूड्ल्स और हरा धनियां डालकर सभी चीजों के अच्छी तरह मिक्स करते हुये पका लीजिये|

  5. 5

    स्टफिंग तैयार है.

  6. 6

    आटे को एकबार फिर अच्छे से गुंथे थोड़ा मसाला कर चिकना कीजिये.आज कल बहुत सारे सेप की समोसा बनते है मैंने रिंग समोसा बनाये है, आप आपने पसंद के सेप की समोसा बना सकते.

  7. 7

    रिंग सेप की समोसा बनाने के लिए आटे से मिडियम साइज की पेड़े ले, उसे गोल बेल ले|

  8. 8

    पेड़े को हाफ चाकू से लम्बे कट ले. गोले के आखरी मै स्टफिंग रखे उसे फिर रोल के जैसे फोल्ड करें लास्ट तक, उसके बाद दोनो लास्ट के मुँह को जोर दे|

  9. 9

    ऐसे सारे समोसे बना ले|

  10. 10

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. मीडियम गरम तेल में 3-4 या जितने समोसे कढ़ाई में आ सके उतने डाल दीजिये. मीडियम और धीमी आग पर समोसे को पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने पर तल कर निकाल लीजिये. सारे नूडल्स समोसे इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये.

  11. 11

    गरमा गरम खस्ता कुरकुरे नूडल्स समोसे तैयार है. नूडल्स समोसे को हरे धनिये की तीखी चटनी, इमली की मीठी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahek Naaz
Mahek Naaz @maheknaaz1006
पर
hyderabad

कमैंट्स

Similar Recipes