चाइनीज समोसा (chinese samosa recipe in Hindi)

Haath Ki Rasoi Pure Veg
Haath Ki Rasoi Pure Veg @cook_25323754
Khalilabad, UP

#GA4
#week3
#post3
#chineese
मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं चाइनीज समोसा बनाने की विधि। दोस्तों चाइनीज़ समोसा एक बहुत ही प्रसिद्ध इंडो चाइनीज स्ट्रीट फूड है, जो बच्चे बड़े सभी को बहुत पसंद आता है। समोसा और नूडल्स का यह कॉन्बिनेशन इसके स्वाद को लाजवाब बना देता है।
दोस्तों, कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि घर में किसी को नूडल्स खाने होते हैं तो किसी को समोसा। ऐसे में हमें समझ में नहीं आता कि हम सबके लिए क्या बनाएं। इसी समस्या को हल करने के लिए आज मैं ले कर आई हूं नूडल समोसा की यह बहुत ही मजेदार रेसिपी।

चाइनीज समोसा (chinese samosa recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#GA4
#week3
#post3
#chineese
मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं चाइनीज समोसा बनाने की विधि। दोस्तों चाइनीज़ समोसा एक बहुत ही प्रसिद्ध इंडो चाइनीज स्ट्रीट फूड है, जो बच्चे बड़े सभी को बहुत पसंद आता है। समोसा और नूडल्स का यह कॉन्बिनेशन इसके स्वाद को लाजवाब बना देता है।
दोस्तों, कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि घर में किसी को नूडल्स खाने होते हैं तो किसी को समोसा। ऐसे में हमें समझ में नहीं आता कि हम सबके लिए क्या बनाएं। इसी समस्या को हल करने के लिए आज मैं ले कर आई हूं नूडल समोसा की यह बहुत ही मजेदार रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. सामग्री (समोसा बनाने के लिए):-
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 चम्मचघी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. सामग्री (भरावन के लिए) (नूडल्स के लिये):-
  6. 1 कपउबले हुए नूडल्स
  7. 1प्याज पतला और लंबा कटा हुआ
  8. 1/4 कपपत्ता गोभी कटा हुआ
  9. 1 छोटाशिमला मिर्च पतला और लंबा कटा हुआ
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. स्वादानुसारकाली मिर्च
  12. 1 छोटा चम्मचटोमेटो सॉस
  13. 1/2 छोटा चम्मचचिली सॉस
  14. 1 चम्मचवेजिटेबल ऑयल
  15. आवश्यकतानुसारसमोसे तलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम समोसा बनाने के लिए इसका आटा तैयार कर लेंगे। इसके लिए हम एक बाउल में मैदा लेंगे और उसमें घी डालेंगे और स्वाद अनुसार नमक डालकर अपने हाथों से अच्छे से उसे मिक्स करेंगे।

    हमें मैदे में इतना घी डालना है कि जब हम अपनी हथेलियों में मैदे को लेकर मुट्ठी बांधे तो वह लड्डू के जैसे बनने लगे। अगर मुट्ठी बांधने से बंध रहा है तो हमारा मोयन सही है।

  2. 2

    अब हम पानी की मदद से एक नरम आटा गूथ लेंगे। हमें आटे को बहुत ज्यादा नरम या सख्त नहीं रखना है। हमें नॉरमल आटा गुथना है। अब हम आटे को ढककर 10 मिनट के लिए सेट होने छोड़ देंगे।

  3. 3

    तब तक हम इसका भरावन तैयार कर ले।

  4. 4

    इसके लिए सबसे पहले हम एक भगाने में पानी गरम करेंगे और उस में नूडल्स डाल कर उबाल लेंगे। हम इसमें चौथाई चम्मच तेल और थोड़ा सा नमक भी डाल लेंगे। जब नूडल्स उबल जाए तो हम इसे किसी छलनी में निकालकर छान लेंगे और ठंडे पानी से धो लेंगे।

  5. 5

    अब हम एक कढ़ाई को गैस पर रखेंगे और इसमें तेल डालेंगे। जब तेल गरम हो जाए तब इसमें कटा हुआ प्याज़ डालेंगे और 1 मिनट के लिए भून लेंगे। अब हम इसमें पत्ता गोभी और शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर 5 मिनट के लिए भून लेंगे।अब इसमें पत्ता गोभी और शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर 5 मिनट के लिए भून लेंगे।

    अब इसमें नूडल्स डालकर मिक्स करेंगे। नमक, काली मिर्च, टमाटर सॉस और चिली सॉस डालकर मिलाएंगे। हमारा भरावन तैयार है। गैस बंद कर देंगे और इसे ठंडा होने देंगे।

  6. 6

    अब हम समोसा तैयार करेंगे🙂🙂

    इसके लिए हम आटे की लोई बनाएंगे और उसे गोल बेल लेंगे। फिर हम 1 चाकू की मदद से इस के आधे हिस्से पर ऊपर से नीचे की ओर कट लगाएंगे। कट ऐसे लगाना है की यह उपर से और नीचे से जुड़ा रहे। अब हम दूसरे साइड को कट वाले हिस्से के ऊपर रखकर हाथों से प्रेस करेंगे।

    अब हम इसका समोसे की तरह कोन तैयार कर लेंगे और इसमें भरावन डालकर इसे सील कर देंगे। इसी तरीके से हम सारे समोसे तैयार कर लेंगे।

  7. 7

    अब हम कढ़ाई में घी डालकर उसे मध्यम गर्म करेंगे और इसमें सारे समोसे डाल लेंगे। आज को मध्यम रखते हुए सुनहरा भूरा होने तक तल लेंगे।

  8. 8

    लीजिए हमारा गरम-गरम स्वादिष्ट नूडल्स समोसा तैयार है। इसे अपने पसंद की चटनी और सॉस के साथ खाएं और खिलाएं। एक बार यह समोसा बनाकर जरूर ट्राई करें और अपने बच्चों को खिलाएं।जब कभी घर पर मेहमान आए एक बार यह समोसा भी जरुर ट्राई करें।

  9. 9

    इसका भरावन तैयार करने के लिए आप इसमें अपने पसंद की कोई भी सब्जी डाल सकती हैं।
    आप चाहे तो इसमें थोड़े से पनीर के टुकड़े भी डाल सकती हैं।
    अगर आप चाहे तो आप इसे बिना प्याज़ की भी बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Haath Ki Rasoi Pure Veg
Haath Ki Rasoi Pure Veg @cook_25323754
पर
Khalilabad, UP
Hello to all🙂🙂 I am a housewife and cooking is my hobby and passion. I love to learn new things and wanted to share my recipes and ideas. My recipes are very simple bt tasty with less ingredients or ingredients easily available at home. That's why I am here. If you guys like my recipes then plz follow and support me. I am just started my journey as a food blogger too. You may also visit me at my blog link given below👇👇https://haathkirasoi.blogspot.comMy Facebook page link👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes