रोज़ रोल आप समोसा (Rose roll up samosa recipe in Hindi)

Rajani Divya
Rajani Divya @cook_29864070

#FL

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 2कपमैदा -
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन-
  4. 1/4कपऑयल
  5. 4उबला पोटैटो
  6. 2ग्रीन मिर्ची
  7. 1 चम्मच अदरक
  8. 1अनियन
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  11. 1 चुटकीहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर-
  16. 5 चम्मचचांवल का आटा-
  17. आवश्यकतानुसारकुकिंग ऑयल फ़ॉर फ्राइंग

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बाउल में 2 कप मैदा डालेंगे उसमे नमक,अजवाइन क्रश करके डाले फिर उसमें तेल डाले फिर उसको अछेसे गुमाये वो मुठी बांधने पे बंध जाए एसा बनाये फिर उसमें पानी डाले अब उसको ज्यादा सॉफ्ट भी नई ओर ज़्यादा कड़क भी नई आटे को मीडियम गूथ ले अब उस आटे को 10 15 मिनीट तक ड्ढक कर रखदे.

  2. 2

    अब उबला पोटैटो को एक बाउल मेंकद्दू क्रश करले उसमे प्याज,हरी मिर्च,आदु,हरा धनिया,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक स्वाद अनुसार डाले, जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर, चाट मसाला पाउडर, चावल का आटा डाले और उसे अछेसे मिक्स करले आटा गूथ ले अब हाथ मे तेल लगाके आटे से छोटी छोटी बोलस बनाले.

  3. 3

    अब एक चमची मैदा ले उसमे थोड़ा पानी डालके गडा गोल बनाले अब मेदे वाले आटे को निकालके उसको बिचसे काट ले अब एक भाग को बड़ी सी रोटी जेसे मीडियम साइज़ की बेल लें मीडियम थिकनेस रखले अब उसके ऊपर बाउल रखे ओर गोल शेप बनाले.

  4. 4

    अब उसको पिज़्ज़ा के शेप में कट करे चारो तरफसे कट करे पर कट बीच तक न लाये अब मेदे के गाडे गोल को चारो कट में लगादे फिर उसपे आलू के स्तुफिंग वाली बोल रखरे ओर एक कट को बोल के उपर रखरे फिर दूसरे कट को उसके उपर रखे एसई चारो कट एक दूसरे के उपर रखे ओर रोज़बंजायेगा फिर उसको तेल में धीमी आंच पे फ्राई करले ओर वो हल्का लाइट ब्राउन कलर होजाए क्रिस्पी होजाए फिर उसको भर निकल दे और सॉस के साथ सर्व करले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rajani Divya
Rajani Divya @cook_29864070
पर

Similar Recipes