वेज चीज़ बर्गर (veg cheese burgar recipe in hindi)

Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
Banda

#sh #kmt
बर्गर तो बच्चों का पसंदीदा नास्ता होता है। इसलिए मैंने इसे थोड़ा हेल्दी बनाने की कोशिश की ताकी बच्चे भी खुश और मम्मा भी खुश।

वेज चीज़ बर्गर (veg cheese burgar recipe in hindi)

#sh #kmt
बर्गर तो बच्चों का पसंदीदा नास्ता होता है। इसलिए मैंने इसे थोड़ा हेल्दी बनाने की कोशिश की ताकी बच्चे भी खुश और मम्मा भी खुश।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीगाजर कटी हुई
  2. 1 कटोरीशिमला मिर्च
  3. 2 चम्मच प्याज़
  4. 4छोटे उबले हुए -आलू
  5. 1 कटोरीपत्तागोभी
  6. 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च
  7. स्वादनुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार अरारोट ऑप्शनल
  9. 4बन ब्रेड
  10. 4स्लाइस चीज़
  11. 2चम्मच चिल्ली सॉस
  12. 4 चम्मच टोमेटो सॉस
  13. 4 चम्मच मेयोनेज़
  14. 4 चम्मच तेल
  15. आवश्यकतानुसार प्याज़, टमाटर, पत्तागोभी स्लाइस में काटा हुआ
  16. आवश्यकतानुसार हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    वेज बर्गर बनाने के लिए सबसे पहले हमें सभी सब्जियों को धोकर अच्छे से महीन काट कर लेना है उबले हुए आलू को छील लेंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल में सभी सब्जियां उबले हुए आलू नमक काली मिर्च और अरारोट डालकर के मिक्स कर लेंगे और इनकी टिक्की बना लेंगे अगर आप भी फ्राई करना चाहते हैं तो और और और थोड़ा सा ज्यादा ऐड करिएगा मैंने रिप्लाई नहीं किया है इसलिए अरारोट की मात्रा कम रखी है

  3. 3

    एक नॉन स्टिक पैन या कढ़ाई में ऑयल डालें और इसमें टिक्की को गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरीके से सेंक ले। जब हमारी टिक्की अच्छी तरीके से सिक जाएं। बर्गर बीच से काट लें अब इसमें सॉस और मेयोनेज़ लगाए।

  4. 4
  5. 5

    और बन पर पहले टमाटर रख लें और उसपर टिक्की रखें और ऊपर से प्याज़ और पत्ता गोभी रखें और चीज़ की स्लाइस रखें और दूसरे पार्ट से ढक लें और तवे पर सेंक लें ऑयल फ्री बनाने के लिए 5मिनट ओवन में रख दें. और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Prajapati
Neha Prajapati @akanksha654321
पर
Banda
मै एक स्टूडेंट और एक होम मेकर हु । खाना बनाना मेरी हॉबी है । मुझे खाना बनाना खिलाना और तारीफे बटोरना बहुत पसंद है। 😂😂😂
और पढ़ें

Similar Recipes