रबड़ी सैंडविच (rabri sandwich recipe in Hindi)

Trupti Patel
Trupti Patel @cook_29667583
शेयर कीजिए

सामग्री

1 1/2 घंटा
10 लोग
  1. 2लीटरगोल्ड दूध
  2. ,500 ग्राम फीका मावा,
  3. 4 बड़े चम्मचशक्कर
  4. 2 चम्मचमावा अगर मीठा हो तो शक्कर डाले,
  5. आवश्यकतानुसारब्रेड,
  6. आवश्यकतानुसारफ्रेश क्रीम या तो दूध की मलाई,
  7. आवश्यकतानुसार टूटी फ्रूटी
  8. आवश्यकतानुसारड्राई फ्रूटस और ड्राई नारियल (खोपरु) को खीस के डाल सकते हे

कुकिंग निर्देश

1 1/2 घंटा
  1. 1

    पहले दूध को उबलने रखना हे और धीरे धीरे हिलाते रहेना ही

  2. 2

    दूसरी ओर एक बर्तन में मावा को सेकना है धीमी आंच पर

  3. 3

    दूध को अच्छे से उबलने देना हे और थोड़ा घट हो तब तक उबले और मावा भी थोड़ा सा शेक के एक रस सा मिक्स हो तब गैस बंद करे

  4. 4

    अब मावा को दूध में डाले और शक्कर भी डाले और थोड़ा थिक होने तक उबाले और बाद में गैस को बंद करदे और ठंडा होने दे करीबन 4 से 5 घंटे फ्रिज में रखे

  5. 5

    अब ब्रेड को एक छोटी कटोरी से गोल काट ले

  6. 6

    अब उसमे क्रीम या मलाई लगाए

  7. 7

    अब एक प्लेट में रबड़ी डाले और ऊपर मलाई या क्रीम लगाई हुई ब्रेड की स्लाइस रखे और ऊपर दूसरी स्लाइस रखे ओर ऊपर अच्छे से पूरी ब्रेड कवर हो और ड्राई न हों इतनी रबड़ी डाले और ड्राई फ्रूट्स, टूटी फ्रूटी, नारियल का कद्दूकस डालके डेकोरेट करे और सर्व करे रबड़ी सैंडविच

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Trupti Patel
Trupti Patel @cook_29667583
पर

Similar Recipes