एग पोर्च विद चीज़ (egg poach with cheese recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#mys #b
एग पोर्च एक स्वादिष्ट हेल्दी और बिना घी तेल का हेवी झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है यह पौष्टिकता से भरा हुआ है

एग पोर्च विद चीज़ (egg poach with cheese recipe in Hindi)

#mys #b
एग पोर्च एक स्वादिष्ट हेल्दी और बिना घी तेल का हेवी झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है यह पौष्टिकता से भरा हुआ है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4अंडे
  2. 100 ग्राम चीज़
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2प्याज़
  5. 1 चम्मचओरिगैनो चिली फ्लेक्स
  6. 1 चम्मचपिज़्ज़ा मसाला
  7. 1 चम्मचओरिगैनो , पारस्ले
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अंडे निकाल के एक बाउल में रखें प्याज़ महीन महीन काट ले हरी मिर्च काट ले अब एक बाउल ले उसमें एक अंडा फोड़ के डालें चित्र के अनुसार

  2. 2

    उसके ऊपर हरी मिर्च धनिया पत्ती प्याज़ डालें फिर सारे मसाले थोड़े से डालें उसके ऊपर कद्दूकसचीज़ डालें फिर हल्का सा नमक और काली मिर्च डालें

  3. 3

    इसके बाद फिर एक अंडा फोड़ के डालें चित्र के अनुसार उसमें फिर उसी तरह से सारी सामग्री डालें फिर वैसे ही चीज़ ऊपर से डालें फिर सारे मसाले डालकर नमक काली मिर्च भी डालें अब कुकर में यह बड़े भगाने में अपने जो बाउल तैयार किया है वह उसमें चित्र के अनुसार रखें और आधा गिलास पानी कुकर में डालें

  4. 4

    अब कुकर बंद कर दें कुकर में बिसिल नहीं लगानी है 5 मिनट स्टीम दे 5 मिनट बाद एक स्टिक डाल कर देखें कि वह चिपक तो नहीं रहा है और अगर चिपक रहा है तो 1 मिनट के लिए और बंद करके रख दे अब आपका एग पोर्च तैयार हो गया है।

  5. 5

    इसे निकालकर प्लेट के ऊपर रखकर सर्व करें क्योंकि इसका बाउल अपने आप में गर्म होगा आप चाहे तो ऊपर से धनिया के पत्ते से गार्निश कर सकते हैं। इसके ऊपर आप चिली फ्लेक्सऔर ऑरेगैनो भी डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes