आटे के इंस्टेंट अप्पम (atte ke instant appam recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#jpt

कभी कभी कुछ मीठा खाने का मन करता है तो लिजिए तैयार है गेहूं के आटे से बने इंस्टेंट मीठे अप्पम। जो स्वादिष्ट भी है और बनाने मे बहुत ही आसान।

आटे के इंस्टेंट अप्पम (atte ke instant appam recipe in Hindi)

#jpt

कभी कभी कुछ मीठा खाने का मन करता है तो लिजिए तैयार है गेहूं के आटे से बने इंस्टेंट मीठे अप्पम। जो स्वादिष्ट भी है और बनाने मे बहुत ही आसान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 - 25 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा :
  2. 1/4 कपसूजी :
  3. 1/4 कपबेसन :
  4. 3/4 कपगुड पाउडर :
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर :
  6. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा :
  7. 1 चम्मचसौंफ :
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. आवश्यकतानुसारघी/ तेल

कुकिंग निर्देश

20 - 25 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे आटा, सूजी और बेसन लेना है। अब इसमे इलायची पाउडर, सौंफ और सोडा डालकर मिला लिजिए।

  2. 2

    अब गुड का पाउडर डालकर कर मिक्स कर लिजिए। अब धीरे धीरे पानी डालते जाए और बैटर को मिक्स करते जाए।

  3. 3

    बैटर पतला नही करना है थोडा गाढा रखना है। अब गैस के ऊपर अप्पम पैन गर्म करे और मोल्ड मे घी डाले।

  4. 4

    तैयार बैटर को चम्मच से मोल्ड मे डाले। थोडा सिकने के बाद लकडी की चम्मच से पलट दे। जरूरत के मुताबिक घी डाले।

  5. 5

    जब सब तरफ से क्रिस्प हो जाए तो प्लेट मे निकाल लिजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes