करेले की भुर्जी (karele ki bhurji recipe in Hindi)

Rashmi sharma
Rashmi sharma @Rashmi1985
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोकरेले
  2. 4बड़े प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. 2 चम्मचमें लाल मिर्च
  5. 2 चम्मचसाबुत धनिया पिसा हुआ
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चुटकीअमचूर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचसौंफ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    करेले को छीलकर उनके छिलके एक प्लेट में निकालेंगे।उसी प्लेट में करेले को गोल-गोल काटेंगे

  2. 2

    ।एक बर्तन में पानी गर्म करेंगे तथा उसमें एक चम्मच नमक डालकर करेले को 5 मिनट के लिए उबा लेंगे तथा ठंडे होने पर हाथों से अच्छी तरह दबाकर उसका पानी निकालेंगे तथा एक तरफ रख देंगे तथा प्याज,हरी मिर्च काट कर रख लेंगे ।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल लेंगे।तेल गर्म होने पर उसमें सौंफ डालेंगे तथा प्याज़ हरी मिर्च डालेंगे फिर करेले डालेंगे तथा सारे मसाले डालकर 5 मिनट केलिए कम गैस पर पकाएंगे।छिलके होने पर भीभुर्जी बिल्कुलभीकड़ीनहीं होगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi sharma
Rashmi sharma @Rashmi1985
पर

कमैंट्स

Similar Recipes