बनाना एप्पल स्मूदी(banana apple smoothie recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
1 सर्विंग
  1. 2पके केले
  2. 1एप्पल
  3. 2 चम्मचशहद
  4. 5,6काजू
  5. 4,5बादाम
  6. 1 कपचिल्ड दूध
  7. 2कटे बादाम

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    केले के छील कर टुकड़ो में काट लें।एप्पल को भी धो कर छिलके सहित टुकड़ो में काट लें।

  2. 2

    केले,एप्पल,काजू बादाम को ब्लेंडर जार में डाले ।उसमें थोड़ा सा दूध ड़ालें।

  3. 3

    उसी में 2 चम्मच शहद डालें। थोड़े दूध के साथ ब्लेंड करें।

  4. 4

    जब सभी चीजें मिक्स हो जाये तो बाकी दूध भी मिक्स करें।कटे बादाम से गार्निश करें। सुपर हेल्दी और टेस्टी स्मूदी रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes