मेथी मुठीया(methi mutiya recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#2022
#W4
#मेथी
मुठीया बहुत तरह से बनाई जाती है। मैने मक्की का आटा, गेहूं के आटे के साथ बनाई है। मैने इडली स्टैंड मे बनाई है आप चाहे तो ढोकला स्टैंड या अन्य किसी बर्तन मे स्टीम कर सकते है।

मेथी मुठीया(methi mutiya recipe in hindi)

#2022
#W4
#मेथी
मुठीया बहुत तरह से बनाई जाती है। मैने मक्की का आटा, गेहूं के आटे के साथ बनाई है। मैने इडली स्टैंड मे बनाई है आप चाहे तो ढोकला स्टैंड या अन्य किसी बर्तन मे स्टीम कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमक्की का आटा :
  2. 1 कपआटा :
  3. 1 कपमेथी कटी हुई :
  4. पानी : आवश्यकतानुसार
  5. तेल : 2 टी-स्पून
  6. 1/2 कपदही :
  7. नमक : 1/2 टी-स्पून
  8. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर :
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर :
  10. धनिया पाउडर : 1 टी-स्पून
  11. 1/2 चम्मचगर्म मसाला पाउडर :
  12. 1/4 टी स्पूनअजवाइन :
  13. 1 चम्मचअदरक कटी हुई :
  14. 2 टेबल स्पूनतिल :
  15. 1 टेबल स्पूनतेल :
  16. 9-10करी पत्ता :
  17. 1 टी स्पूनराई :
  18. हींग : 1/4 टी-स्पून
  19. नमक : 1/4 टी-स्पून

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मेथी को अच्छी तरह धो कर पानी निकाल ले। एक बाउल मे मक्की का आटा, गेहूं का आटा, नमक, दही, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, अजवाइन, अदरक, मेथी डाल कर मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब तेल डालकर कल मिक्स कर ले। थोडा थोडा पानी मिलाकर एक डो बना ले। 5 मिनट के लिए अलग रख दे।

  3. 3

    अब छोटे छोटे लोई बना कर रोल बना ले। एक बरतन मे पानी गर्म कर ले। इडली स्टैंड मे बनाए हुए रोल रख दे। 15-20 मिनट तक स्टीम कर ले।

  4. 4

    मुठिया ठंडी हो जाए तो छोटे छोटे रोल काट ले। एक पैन मे तेल गर्म कर ले। इसमे राई, हींग, करी पत्ता डाले । थोडा तिल डाले और मुठीया डाल कर मिक्स कर ले।

  5. 5

    लिजिए मक्की की मुठिया तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes