मटर वाला बैंगन का भरता (matar wala baingan ka bharta recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
8 लोग
  1. 6बैंगन
  2. 1 कटोरीमटर के दाने
  3. 5बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए
  4. 2 इंचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  5. 5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 1 चुटकीभर हींग
  8. 1 बड़ा चम्मचजीरा
  9. 3टमाटर बारीक कटे हुए
  10. 11/2 चम्मच नमक
  11. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 11/2 चम्मच पाव भाजी मसाला
  15. आवश्यकतानुसारबारीक कटा हुआ हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    बैंगन को भून लेंगे प्याज़ हरी मिर्च और अदरक को बारीक काट लेंगे और मटर को छीलकर उसके दाने निकाल लेंगे

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल को गर्म करके उसमें हींग और जीरा डालेंगे । फिर उसमें मटर डालकर 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह चलाएंगे । जब मटर थोड़ी गल जाए ।तब उसमें बारीक कटी प्याज़ अदरक और हरी मिर्च डालेंगे ।

  3. 3

    जब प्याज़ हल्का गोल्डन हो जाए तब उसमें नमक कश्मीरी लाल मिर्च धनिया पाउडर गरम मसाला पाव भाजी मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    फिर मसाले में टमाटर डालेंगे और टमाटर गलने उसे ढक कर पकायेंगे
    औरभुने हुए बैंगन को अच्छी तरह मैश करेंगे

  5. 5

    मैच के हुए बैंगन मसाले में मिलेंगे और उसे 10 से 15 मिनट लगातार चलाते हुए अच्छी तरह भून लेंगे '

  6. 6

    लीजिए गरमा गरम बैंगन का भरता तैयार है इसे हरे धनिया से गार्निश करें और रोटी या पराठे के साथ सर्व करें ।बारीक कटा हरा धनिया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स

Similar Recipes