तिरंगा पुलाव (tiranga pulao recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#RP
मैने तिरंगा पुलाव बनाया है। यह मैने पालक प्यूरी और गाजर से बनाया है। कोई भी कलर का इस्तेमाल नही किया है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 3 कपचावल उबले हुए :
  2. नारंगी चावल के लिए
  3. 1 चम्मच घी
  4. 1/2 चम्मचजीरा :
  5. 1 चम्मचअदरक बारीक कटी हुई
  6. 2 चम्मचगाजर ग्रेटिड :
  7. 1/4 चम्मचनमक
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर:
  9. सफेद चावल के लिए
  10. 1 कपचावल :
  11. 1 चम्मचघी
  12. 1/4 चम्मचजीरा
  13. 1 लौंग:
  14. स्वादानुसारनमक
  15. हरे चावल के लिए
  16. 1 कपचावल :
  17. 1 चम्मच अदरक कटी हुई
  18. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  19. 1 चम्मचघी
  20. 1 चम्मचपालक प्यूरी:
  21. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन मे घी गर्म करे फिर जीरा डालकर कर भून ले। अब कटी हुई अदरक मिलाए। ग्रेटिड गाजर डालकर कर भून ले। अब उबले हुए चावल मिला दे। नमक और लाल मिर्च पाउडर मिलाए और मिक्स कर दे।

  2. 2

    एक पैन मे घी गर्म करे और जीरा मिला दे। लौंग डाले और उबले हुए चावल मिलाए। नमक मिला कर मिक्स कर दे।

  3. 3

    एक पैन मे घी गर्म करे और जीरा मिला दे। कटी हुई अदरक मिलाए और चलाए। अब उबले हुए चावल मिलाए। नमक और लाल मिर्च पाउडर मिला कर मिक्स कर दे।

  4. 4

    अब ऊपर तिरंगा चावल, बीच मे सफेद चावल और आखिर मे हरे चावल को एक कटोरी मे सेट करे और सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes