तिरंगा ड्राई फ्रूट्स पनीर पुलाव (Tiranga Dry fruits pulao recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#auguststar
#kt
आन है तिरंगा, शान है तिरंगा
ज़मीं है तिरंगा, आसमां है तिरंगा
मैं भी तिरंगा, तू भी तिरंगा
हम सबकी पहचान तिरंगा

तिरंगा ड्राई फ्रूट्स पनीर पुलाव (Tiranga Dry fruits pulao recipe in Hindi)

#auguststar
#kt
आन है तिरंगा, शान है तिरंगा
ज़मीं है तिरंगा, आसमां है तिरंगा
मैं भी तिरंगा, तू भी तिरंगा
हम सबकी पहचान तिरंगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 2 बड़े चम्मचघी
  3. 4-5 कपपानी
  4. 1/2 कपपनीर के टुकड़े
  5. 10पीस बादाम
  6. 10पीस काजू
  7. 10पीस किशमिश
  8. 1 टी स्पूनकाली मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 टी स्पूनचीनी
  11. 3 – 4 हरी मिर्च बारीक कटी
  12. 1 टी स्पूनकद्दूकस किया अदरक
  13. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 1–2 तेजपत्ता
  15. थोड़ी सीबड़ीइलायची, लौंग, दालचीनी
  16. आवश्यकतानुसार केसरिया और हरा कलर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल धो कर भिगो दें। एक बर्तन में पुलाव के लिए पानी गरम होने के लिए रखें. पानी गर्म हो जाए तो गैस बन्द कर दें। पानी की मात्रा चावल के नया या पुराना होने पर निर्भर करता है। अगर चावल का कलर बिल्कुल सफेद है तो वह नया चावल है और पानी का इस्तेमाल कम होगा। अगर चावल पीला है तो वह अच्छा है और पानी की मात्रा ज्यादा डालें। यह चावल फैलता भी है।

  2. 2

    अब एक नॉन-स्टिक पैन में घी डालें और गर्म होने के लिए रखें. घी पिघलने पर इसमें तेज पत्ता, काली मिर्च, बड़ीइलायची, लौंग दालचीनी, बादाम, काजू और पनीर के टुकड़े डालकर सुनहरा होने तक भून लें.

  3. 3

    अब हरी मिर्च, अदरक और धनिया पाउडर भुन लें। साथ हीं इसमें भिगोए हुए चावल डालें और 1-2 मिनट ड्राई होने तक भूनें. फिर इसमें नमक और चीनी डाल कर चलाते हुए भूनें।

  4. 4

    अब गर्म किया हुआ पानी डालें और मिलाएं. उबाल आने पर ढक्कन लगाकर चावल पकाएं.जब चावल पक जाए तो आंच बंद कर दें। आप कुकर का भी इस्तेमाल पुलाव बनाने के लिए कर सकते हैं।

  5. 5

    अब तैयार पुलाव में से दो कटोरी चावल अलग कर लें। एक में घोला हुआ केसरिया रंग और दूसरे में घोला हुआ हरा रंग मिला दें।

  6. 6

    अब तीनों रंग के चावल मिला लें। हमारा तिरंगा ड्राई फ्रूट्स और पनीर पुलाव तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

कमैंट्स (5)

Similar Recipes