भरवा मिर्ची का अचार (bharwa mirch ka achar recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#wow 2022
भरवा मिर्ची का अचार खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है. भरवा मिर्ची बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. ईसे आप ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं. आईए देखते हैं ईसे बनाने की रेसेपी.

भरवा मिर्ची का अचार (bharwa mirch ka achar recipe in Hindi)

#wow 2022
भरवा मिर्ची का अचार खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है. भरवा मिर्ची बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. ईसे आप ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं. आईए देखते हैं ईसे बनाने की रेसेपी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 8,10हरी मिर्च
  2. 4 चम्मचपंचफोरन मसाला
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  5. 1/2 चम्मच हल्दीपाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मच चाट मसाला
  8. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    हरी मिर्च को पानी से धो लेंगे. फिर उसके बीच से चीरा लगा लेंगे.

  2. 2

    एक तवा को र्गम कर लेंगे और उसमें पंचफोरन मसाला डाल कर 1 मिनट भून लेंगे.फिर उसे पिस लेंगे.और उसमें हलदी, लाल मिर्च पाउडर, और नमक डाल देंगे.

  3. 3

    फिर उसमें सरसों का तेल, और नींबू🍋 का रस डाल मसाला का मिश्रण तैयार कर लेंगे.

  4. 4

    अब मिर्च के बीच में मसाले को अचछे से भर देंगे.

  5. 5

    सारे मिर्च मे हम ईसी तरह मसाले भर कर तैयार कर लेंगे. और ईसे 1 घंटे के बाद आप ईंसटेंट खा सकते हैं. अगर 1, 2 दिन धूप में सूखा के खाएंगे तो ये और भी टेस्टि लगतीं है.

  6. 6

    तैयार है हमारी लजीज और टेस्टि भरवा मिर्ची का अचार. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है. ईसे आप ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं.

  7. 7

    ईसे रोटी, चावल, पराठे के साथ र्सव करें. ईसे किसी भी खाने के साथ खाने से खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता हैं.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes