मूली मिर्च का ईंसटेंट अचार

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#ws
#week2
मूली मिर्च का अचार खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है। ईसे ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं। ठंड के मौसम में मूली का अचार बड़े और बचचे सभी को खाना बहुत ही पसंद होता है।

मूली मिर्च का ईंसटेंट अचार

#ws
#week2
मूली मिर्च का अचार खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है। ईसे ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं। ठंड के मौसम में मूली का अचार बड़े और बचचे सभी को खाना बहुत ही पसंद होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 4,5मूली
  2. नमक सवादानूसार
  3. 1 चम्मचहल्दीपाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 2,3 चम्मचसरसों का तेल
  6. 2 चम्मचपंचफोरन मसाला
  7. 4,5हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    मूली को साफ पानी से 2,3 बार धो लेंगे।

  2. 2

    फिर उसे गोल गोल सेप में काट लेंगे। मिर्च को भी दो भागों में काट लेंगे। एक बरतन में मूली मिर्च, नमक, हल्दीपाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल देंगे।

  3. 3

    एक तवा र्गम करें फिर उसमें पंचफोरन मसाला को थोड़ा रोस्ट कर लेंगे। और उसे दरदरा कूट लेंगे।

  4. 4

    अब सभी मसाले को मूली और मिर्च के साथ अच्छे से मिक्स कर लेंगे। फिर उसमें सरसों का तेल डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि और चटपटी ईंसटेंट मूली मिर्च का अचार जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और ईसे ईंसटेंट बना कर खा सकते हैं।

  6. 6

    ईसे किसी भी तरह के खाने के साथ या पराठे के साथ र्सव करें। बड़े और बचचे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं।

  7. 7

    वैसे तो ईसे ईंसटेंट ही खा सकते हैं पर 2,3 दिन धूप में रख देंगे तो ईसकी सेल्फ लाईफ बढ़ जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes