ढाबा स्टाइल एग करी ( dhaba style egg curry recipe in Hindi

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2लाल मिर्च
  2. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  3. 5-6छोटे आलू
  4. 5प्याज
  5. 4अंडा
  6. 1 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1दालचीनी
  8. 2लौंग,
  9. 2-3इलायची,
  10. 2तेजपत्ता
  11. आवश्कता अनुसारऑयल
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 6-7डंठल धनिया पत्ती
  14. 2टमाटर
  15. 2 चम्मचधनियां जीरा पाउडर
  16. 2 चम्मचचिकन मसाला
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अंडा को उबले कर लेंगे।उसे अच्छे से धोकर छिलके निकल लेंगे। आलू को भी छीलकर धो लेंगे।अंडे और आलू को फ्रॉक से छेद करेंगे ताकि अंदर मसाले अच्छे से जाए।दोनो को हल्दी नमक लगाएंगे । प्याज़ टमाटर बारीक काट लेंगे।गैस पर कुकर रखेंगे उसमे तेल डालेंगे ।तेल गर्म होने पर पहले आलू को थोड़ी देर तेले, उसे निकलकर अंडे को भी तल लेंगे। तेल कम लगे तो थोड़ा डाल लेंगे।

  2. 2

    तेल गर्म होने पर उसमे जीरा डाले फिर तेजपत्ता, इलाइची, लौंग,दालचीनी तोड़ कर डाले,लाल मिर्च डाले थोड़ा लाल होने पर कटी हुई प्याज़ डाले। थोड़ी देर भुने फिर अदरक लहसुन पेस्ट डाले फिर कटे हुए टमाटर, डाले फिर नमक स्वाद अनुसार डाले, थोड़ी देर ढक कर भूने, फिर सभी मसाले डाल कर थोड़ी देर भुने फिर आलू डाले थोड़ी देर ढक कर रखें, बीच बीच में चलाते रहे ।

  3. 3

    जब मसाले अच्छे से भुन जाए तेल छोड़ने लगे उसमे 1कप से ज्यादा पानी डाले। ढक्कन लगाए और मीडियम आंच पर 2सिटी लगाए।

  4. 4

    थोड़ी दे बाद ढक्कन खोले उसमे धनिया पत्ता डाले। लीजिए तैयार हो है गर्मागर्म अंडा करी ।आप इसे चावल या पराठे के साथ खाए काफी टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

Similar Recipes