बिहारी स्टाइल चिकन करी (bihari style chicken curry recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचिकन
  2. 4-5मीडियम साइज प्याज़ स्लाइस में कटा हुआ
  3. 2साबुत गौँठ लहसुन
  4. 1 चम्मच अदरक पेस्ट
  5. 1 चम्मच लहसुन हरी मिर्च पेस्ट
  6. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  7. 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  10. 1 चम्मच चिकन मसाला
  11. 1/2 कपतेल
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 2-3लौंग
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  15. 2बड़ी इलायची
  16. 1 टुकड़ादालचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चिकन में 1 टी स्पून हल्दी डालकर अच्छी तरह मिला लें और उसे 5 मिनिट रहने देंगे फिर उसे पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लेंगे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमे चिकन को हल्का फ्राई कर लेंगे सिर्फ दो तीन मिनिट ही फ्राई करें ऊपर से कलर चेंज हो जाए तब तक ही फ्राई करें और उसे निकाल लेंगे

  3. 3

    अब उसी तेल में प्याज़ को पकाएंगे और साबुत लहसुन को ऊपर का छिलका हटाकर धो लें और उसे भी प्याज़ के साथ डाल दे जब प्याज़ का कलर चेंज हो जाए तब उसमे अदरक पेस्ट और लहसुन हरी मिर्च पेस्ट और सारे मसाले डालकर मिला देंगे और उसे ढक कर पकाए

  4. 4

    थोड़ी देर बाद चेक करे और उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से ग्रेवी होने तक पकाएं और उसमे फ्राई किया चिकन डाल दे और उसमे थोड़ा पानी डालकर चिकन पकने तक पकाएं ग्रेवी आप अपने टेस्ट अनुसार बनाए

  5. 5

    बिहारी स्टाइल चिकन करी बनकर तैयार है आप इसे रोटी चपाती या फिर चावल के साथ गरम गरम सर्व करें

  6. 6

    नोट: साबुत लहसुन को चिकन में निचोड़ कर मिला लें इससे टैस्ट बहुत बढ़िया आयेगा (प्याज और चिकन को धीमी आंच पर ही पकाएं)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes