शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ घंटा
15 लोग
  1. 1 किलोमैदा
  2. 1 कटोरीदेसी घी मोयन के लिए
  3. 11/2 चम्मच नमक
  4. आवश्यकतानुसार अजवाइन
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च कूटी हुई
  6. आवश्यकतानुसार हल्का गुनगुना पानी
  7. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

डेढ़ घंटा
  1. 1

    मैदे को छान लेंगे फिर उसमें देसी घी अच्छी तरह मिक्स करेंगे और उसमें नमक, काली मिर्च और अजवाइन मिलाएंगे गुनगुने पानी की सहायता से सख्त आटा मलेंगे ।

  2. 2

    आटे को 15 से 20 मिनट रेस्ट करने के लिए रखेंगे फिर उसे एक बार दोबारा मलेंगे आटे की छोटी-छोटी लोई बनाएंगे और उसे रोटी के आकार में बेलेगे सभी लोई को बेल ने के बाद उस पर कांटे की सहायता से छेद करेंगे ।

  3. 3

    फिर तेल को गर्म करेंगे लो टू मीडियम फलेम पर एक साथ कढ़ाई में 8 से 10मठरी डालेंगे और उसे अलट पलट करते हुए गोल्डन होने तक सकेंगे ठंडा होने पर उसे कंटेनर में भरेंगे यह 10 से 12 दिन तक स्टोर भी की जा सकती हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes