चीजी वाइट साॅस मैकरॉनी (Cheesy white sauce macaroni recipe in hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#TheChefStory
#ATW3
चीजी वाईट साॅस मैकरॉनी बहुत ही आसानी से घर पर बन जाती है। इसमे सिर्फ दूध, मैदा, मैकरॉनी और वेजिटेबल की जरूरत होती है। मैने सिर्फ कॉर्न डाले है आप कोई भी वेजिटेबल डाल सकते है।

चीजी वाइट साॅस मैकरॉनी (Cheesy white sauce macaroni recipe in hindi)

#TheChefStory
#ATW3
चीजी वाईट साॅस मैकरॉनी बहुत ही आसानी से घर पर बन जाती है। इसमे सिर्फ दूध, मैदा, मैकरॉनी और वेजिटेबल की जरूरत होती है। मैने सिर्फ कॉर्न डाले है आप कोई भी वेजिटेबल डाल सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपपास्ता
  2. 1 टेबल स्पूनबटर
  3. 1 कपदूध
  4. 1 टेबल स्पूनमैदा
  5. 1/2 कपचीज़ ग्रेटिड
  6. 1/4 कपकॉर्न
  7. 3/4 टी-स्पूननमक
  8. 2 टी-स्पूनतेल
  9. 1/4 टी-स्पूनकाली मिर्च
  10. 1/2 टी-स्पूनचिल्ली फ्लैक्स
  11. 1 टी-स्पूनओरिगैनो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन मे 3 कप पानी गर्म होने रखे। जब पानी उबल जाए तब मैकरॉनी डाल दे। इसमे थोडा नमक और तेल भी डाल कर मिला दे। मैकरॉनी जब अच्छी तरह उबल जाए तब गैस बन्द कर दे और छान ले। साथ मे कॉर्न भी उबाल ले।

  2. 2

    अब एक पैन मे बटर डाले और मैदा डालकर हल्का सा भून ले। अब दूध मिला दे। लगातार चलाते रहे।

  3. 3

    जब साॅस गाढी होने लगे तब नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाए साथ मे चीज़ भी मिला दे।चलाते रहे।

  4. 4

    अब उबले हुई मैकरॉनी और कॉर्न मिला दे।अच्छी तरह मिक्स कर दे। गैस बन्द कर दे। थोडा चिल्ली फ्लैक्स और औरिगेनो मिलाए

  5. 5

    लिजिए तैयार है चीजी वाईट साॅस मैकरॉनी। सर्व करते वक्त थोडी चिल्ली फ्लैक्स और औरिगेनो भी ऊपर से डाल दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes