उडद दाल के लड्डू (Urad dal ke laddu recipe in hindi)

Princi jain
Princi jain @Princi2002
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामउडद दाल धुली हुई (मोगर)
  2. 300 ग्रामपिसी हुई शक्कर
  3. 100 ग्रामकाजू
  4. 100 ग्रामबादाम
  5. 100 ग्रामकिसा हुआ खोपरा
  6. 80 ग्रामगोंद
  7. 10-15छोटी इलायची पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दाल को पीस कर छान लें और पाउडर बना ले,काजू बादाम को टुकड़ो म काट ले।

  2. 2

    अब एक भारी तले की कढ़ाई ले उसमे घी डाल कर गरम करें और सबसे पहले गोंद तल के निकल ले,काजू बादाम तल लें।

  3. 3

    अब पिसी हुई दाल घी में डाल कर भुने,जब दाल अच्छि तरह से धीमी आंच पर भुन जाए,तब उसे दूसरे बरतन में निकाल ले।

  4. 4

    जब मिश्रण गुनगुना हो जाये तब सभी मेवे,शक्कर ओर तला हुआ गोंद मिला कर लड्डू बना ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Princi jain
Princi jain @Princi2002
पर

Similar Recipes