उड़द दाल हलवा (Urad dal halwa recipe in Hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीधुली उड़द दाल
  2. 1 कटोरीघी
  3. 1 कटोरीचीनी
  4. 1 कटोरीखोवा
  5. 2 कटोरीदूध
  6. 4-5छोटी इलायची
  7. 15-20बादाम
  8. 15-20काजू
  9. 10-12पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल को धोकर रात भर भिगो दें। सुबह पानी छानकर दाल को महीन पीस लें,कोशिश करें कि पीसते समय कम से कम पानी डालें।

  2. 2

    एक नॉनस्टिक पैन लें, 3/4कटोरी घी डाले,और पिसी दाल को डाल कर मध्यम से धीमी आंच पर भूने।

  3. 3

    एक दूसरे पैन में खोये को अलग से भून लें।

  4. 4

    इधर लगभग 20-25 मिनट लगातार भूनने के बाद दाल घी छोड़ने लगेगी और दाल भुनने की खुशबू भी आने लगेगी, दाल का रंग भी डार्क हो जायेगा तब दूध डाल दें,इलायची पाउडर मिलायें और भूने ।

  5. 5

    भुना खोया अच्छे से मिलायें, चीनी डालें, और थोड़ा मेवा ऊपर से सजाने के लिए बचा कर पूरा मेवा डाल कर अच्छी तरह से 6-7 मिनट भूने, अब हलवा के किनारे घी दिखने लगेगा।

  6. 6

    अब बचा हुआ घी डाल कर कटे हुये काजू,बादाम, पिस्ता से सजायें।गरम ही सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes