पनीर भुर्जी सैंडविच इन 10 मिनिट्स

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

पनीर भुर्जी सैंडविच झटपट तैयार होने वाली आसान रेसिपी है यह मेरे घर पर बच्चों को बहुत पसंद है और ज्यादातर टिफिन बॉक्स में लेकर स्कूल जाते हैं पनीर प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं अतः बढ़ते बच्चों के लिए यह बहुत लाभदायक है आज मैने ब्राऊन आटा ब्रेड में होम मेड क्रम्बल की हुई पनीर की भुर्जी बना कर स्टफ करके सैंडविच बनाया है ।

पनीर भुर्जी सैंडविच इन 10 मिनिट्स

पनीर भुर्जी सैंडविच झटपट तैयार होने वाली आसान रेसिपी है यह मेरे घर पर बच्चों को बहुत पसंद है और ज्यादातर टिफिन बॉक्स में लेकर स्कूल जाते हैं पनीर प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत हैं अतः बढ़ते बच्चों के लिए यह बहुत लाभदायक है आज मैने ब्राऊन आटा ब्रेड में होम मेड क्रम्बल की हुई पनीर की भुर्जी बना कर स्टफ करके सैंडविच बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट्स
2 सर्विंग
  1. 1 कपहोम मेड क्रम्बल पनीर
  2. 4स्लाइस ब्राऊन आटा ब्रेड
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1 छोटी चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 6-7करी पत्ती
  7. 1/2 छोटी चम्मचराई
  8. 2बड़ी चम्मच मक्खन
  9. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट्स
  1. 1

    पनीर भुर्जी सैंडविच बनाने की सभी सामग्री किचेन प्लेटफार्म पर इकठ्ठी कर लें अब हम मेड पनीर को क्रम्बल कर लें प्याज़ अदरक हरी मिर्च को बारीक काट लें

  2. 2

    अब गैस की आंच पर एक नॉनस्टिक पैन में एक बड़ी चम्मच मक्खन गरम करें इसमें राई अदरक हरी मिर्च और करी पत्ता चटकाएं फिर बारीक कटा प्याज़ डालें प्याज़ को लाल करें फिर इसमें पनीर डालें स्वादानुसार नमक मिलाएं

  3. 3

    थोड़ी देर पनीर को भूने जिससे इसका पानी सुख जाए पनीर भुर्जी तैयार है अब चार ब्रेड स्लाइस को चॉपिंग बोर्ड पर फैलाएं

  4. 4

    इस पर थोड़ा थोड़ा बटर लगाएं फिर दो ब्रेड स्लाइस पर पनीर भुर्जी फैलाएं और फिर दो ब्रेड स्लाइस से कवर कर दें

  5. 5

    अब इस पर ऊपर बटर लगाएं थोड़ा बटर सैंडविच टोस्टर में लगाएं और फिर इन्हें सैंडविच टोस्टर में 2 मिनिट सेंक लें

  6. 6

    स्वादिष्ट और हेल्दी पनीर भुर्जी सैंडविच को बच्चों के लंच बॉक्स में रख कर टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें । यह बच्चे बहुत पसंद करते है और उनके टिफिन बॉक्स के लिए झटपट तैयार हो जाता हैं ।

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes