बन दोसा

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. 1 बड़ा चम्मचचावल का आटा
  4. 1मुट्ठी हरी धनिया
  5. 1मुट्ठी कड़ी पत्ते
  6. 1 छोटा चम्मचमैगी मसाला
  7. 1 छोटा चम्मचनमक
  8. 1 छोटा चम्मचईनो
  9. तड़के के लिए
  10. 1 छोटा चम्मचराई
  11. 2छोटे चम्मच मूंग दाल
  12. 5हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बोल में सूजी और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 5 मिनट के लिए रक दे

  2. 2

    5 मिंट बाद सूजी के मिक्सचर को पीस ले

  3. 3

    पीसे हुए मिक्सचर में चावल का आटा,हरी धनिया,कड़ी पत्ते और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  4. 4

    पैन में तेल डालकर गरम होने दे फिर उसमे राई, हरी मिर्च और मूंग दाल डालकर फ्राई होने दे औरवतड़का ठंडा होने के बाद सूजी के मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  5. 5

    सूजी के मिश्रण में ईनो और मैगी मसाला डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  6. 6

    तड़का पैन में थोड़ा तेल डालकर गरम होने के बाद सूजी का मिश्रण डाले और डक 3 मिनट अच्छी तरह फ्राई होने दे फिर दूसरे साइड भी पलटा कर फ्राई होने दे

  7. 7

    बच्चों को टोमाटोकैच अप के सात टिफिन में दे

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes