आंध्र का पुनुगुलु

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

पुनुगुलु ए एक आंध्र प्रदेश की पारंपरिक , हेल्दी ओर लोकप्रिय व्यंजन है जो बहुत ही स्वादिष्ट बनते है और इसे दो तरीके से बनाया जाता है दही से ओर आज मैने बनाया है वो इडली के बैटर से बाहर से एकदम क्रिस्पी ओर अंदर से सॉफ्ट होते है और उसे नारियल की चटनी,टमाटर प्याज़ की चटनी या तो अदरक की चटनी के साथ सर्व किया जाता है
आज मैने यहां एक सिम्पल तरीके से पुनुगुलु व्यंजन को बनाया है आप सब भी ये ट्राई करे
#RV
#राज्य_विशेष_रसोई
#आंध्र_का_पुनुगुलु

आंध्र का पुनुगुलु

पुनुगुलु ए एक आंध्र प्रदेश की पारंपरिक , हेल्दी ओर लोकप्रिय व्यंजन है जो बहुत ही स्वादिष्ट बनते है और इसे दो तरीके से बनाया जाता है दही से ओर आज मैने बनाया है वो इडली के बैटर से बाहर से एकदम क्रिस्पी ओर अंदर से सॉफ्ट होते है और उसे नारियल की चटनी,टमाटर प्याज़ की चटनी या तो अदरक की चटनी के साथ सर्व किया जाता है
आज मैने यहां एक सिम्पल तरीके से पुनुगुलु व्यंजन को बनाया है आप सब भी ये ट्राई करे
#RV
#राज्य_विशेष_रसोई
#आंध्र_का_पुनुगुलु

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1बड़ा बाउल इडली बैटर
  2. 2 चम्मचसूजी
  3. 2 चम्मचचावल का आटा
  4. 1प्याज
  5. 4 चम्मचहरा धनिया
  6. 2 चम्मचदही
  7. 3हरी मिर्च
  8. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  9. 10-15करी पत्ते
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. जरूरियात अनुसार ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले इडली बैटर को फ्रिज में से नीकाल कर रूम टेंप्रेचर पर आने दो अब एक बड़े बर्तन में इडली बैटर को डाले उसमें सूजी और चावल का आटा डाले

  2. 2

    अब उसमें जीरा डाले अब प्याज, हरा धनिया,अदरक,करी पत्ते और हरी मिर्च को काट लेंगे अब बैटर में प्याज़ डाले

  3. 3

    अब उसमें करी पत्ता,हरी मिर्च,अदरक और हरा धनिया डाले

  4. 4

    अब बैटर में नमक और दही डाले ओर अच्छे से मिक्स करे अब एक कड़ाई में ऑयल गरम करें

  5. 5

    अब जब ऑयल गरम हो जाए तब मनपसंद साइज के पुनुगुलु डाले ओर मीडियम फ्लेम पर उलट पलट कर के फ्राई करे

  6. 6

    अब हमारा क्रिस्पी,टेस्टी ओर सॉफ्ट पुनुगुलु तैयार है उसे मैने टमाटर प्याज़ की चटनी और नारियल की चटनी के साथ सर्व किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes