इडली टकाटक(idli taka tak recipe in hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#TRW
आज मैने चावल की इडली टकाटक बनाई है जो बहोत ही टेस्टी और हेलधी भी है और झटपट बन भी जाती है

इडली टकाटक(idli taka tak recipe in hindi)

#TRW
आज मैने चावल की इडली टकाटक बनाई है जो बहोत ही टेस्टी और हेलधी भी है और झटपट बन भी जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2बाउल इडली का बैटर
  2. 1/4 चमचबेकिंग सोडा
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चमचकाली मिर्च पाउडर
  5. *तड़के के लिए..
  6. 2टमाटर
  7. 1प्याज
  8. 1/2खीरा
  9. 1 चमचबटर
  10. 1 चमचऑयल
  11. 1/2 चमचजीरा
  12. 5-6करी पत्ता
  13. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. सर्विंग के लिए हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले इडली (चावल) के बैटर में नमक और सोडा डालकर मिक्स करें अब इडली स्टेंड को ऑयल से ग्रीस करे और इडली का बैटर इसमें डाले|

  2. 2

    अब उसके ऊपर काली मिर्च पाउडर स्प्रिंकल करे और स्टीमर में 15 मिनिट के लिए स्टीम करे बाद मेंस्टीमर में से स्टैंड निकल कर ठंडा होने दे फिर अनमोलड करे|

  3. 3

    अब टमाटर,प्याज और खीरा को बारीक काट ले अब एक कड़ाई में बटर और ऑयल को गरम करे फिर उसमे जीरा और करी पत्ता डाले|

  4. 4

    अब उसमे प्याज़ डाले और सोते करे अब टमाटर डाले और सोते करे लास्ट में खीरा डाले और मिक्स करे|

  5. 5

    अब एक मिनिट पकाए बाद में नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें और मिक्स करें और पानी डाल कर अच्छे से उबाले|

  6. 6

    अब अच्छे से उबल जाए तब उसमे इडली को काट कर डाले और मिक्स करें|

  7. 7

    अब हमारी इडली टकटक खाने के लिए रेडी है सर्विंग प्लेट में निकाल कर ऊपर से हरे धनिए से गार्निश करे और सर्व करे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes