शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पूरी के लिए :
  2. 1 कटोरी मैदा
  3. 2उबले कसे आलू
  4. 3हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारबारिक कटा हरा धनिया
  6. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारमसला सूखा पुदीना पत्ती
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. दही के लिए:-
  13. 2 कटोरी दही
  14. स्वादानुसारकाला नमक
  15. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  16. 1/2 चम्मचभूना जीरा
  17. आवश्यकतानुसारसूखा पुदीना पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पूरी के लिए सब सामान को एक साथ मिलाकर गूंथ लें। और १० मिनट तक छोड़ दें। तेल को कड़ाही में गरम करें और उसमें छोटी और पतली पूरी बना कर तले। पेपर नैपकिन पर निकाल लें।

  2. 2

    दही के लिए:-दही को अच्छे से फेंट कर सारे मसाले मिला लें।

  3. 3

    गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shamokdha S. Singh
Shamokdha S. Singh @cook_12001789
पर

कमैंट्स

Similar Recipes