पानी पूरी (pani poori recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#str
#post2
पूरे भारत में सबसे ज्यादा मिलने वाले स्ट्रीट फूड मे पानी पूरी पहले पायदान पर बिकने और खाने के लिए पंसदीदा रोड साइड स्नैक्स है ।इसे विभिन्न क्षेत्रों में अनेक नामों से संवोधित किया जाता है जैसे कि पानी पूरी ,पानी के बताशे ,फूच्का ,गोलगप्पा ,गुपचुप पर खाने की ललक और स्वाद एक होता है ।वैसे भी मैं मनाती हूँ खाने का मजा खट्टा ,तीखा और नमकीन मे है मीठा खाने से तो केवल मन तृप्त हो सकता है पर गोलगप्पे खाने से आत्मा ।तो आज मैं सबका फेवरेट पानी पूरी की रेशिपी शेयर कर रही हूं जिसे आप घर पर बना कर इंन्जाय कर सकते हैं ।

पानी पूरी (pani poori recipe in Hindi)

#str
#post2
पूरे भारत में सबसे ज्यादा मिलने वाले स्ट्रीट फूड मे पानी पूरी पहले पायदान पर बिकने और खाने के लिए पंसदीदा रोड साइड स्नैक्स है ।इसे विभिन्न क्षेत्रों में अनेक नामों से संवोधित किया जाता है जैसे कि पानी पूरी ,पानी के बताशे ,फूच्का ,गोलगप्पा ,गुपचुप पर खाने की ललक और स्वाद एक होता है ।वैसे भी मैं मनाती हूँ खाने का मजा खट्टा ,तीखा और नमकीन मे है मीठा खाने से तो केवल मन तृप्त हो सकता है पर गोलगप्पे खाने से आत्मा ।तो आज मैं सबका फेवरेट पानी पूरी की रेशिपी शेयर कर रही हूं जिसे आप घर पर बना कर इंन्जाय कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमैदा (पूरी के लिए)
  2. 1/4 कटोरीसूजी ।
  3. आवश्यकता अनुसार ।तलने के लिए तेल
  4. 1 कटोरीउबला और मैश्ड आलू ।
  5. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर (मसाला और पानी के लिए)
  6. 1 चम्मचभूना धनिया पाउडर ।
  7. 1 चम्मच भूना लाल मिर्च पाउडर ।
  8. 1 चम्मचकाला नमक ।
  9. 1/2 कपहरा धनिया पुदीने का पेस्ट ।(हरा रंग के पानी के लिए)
  10. 1 चम्मचजलजीरा पाउडर (जलजीरा पानी के लिए)
  11. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर (लाल रंग के पानी के लिए)
  12. 3 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया पत्ती
  13. 1 चम्मचउबला हुआ काला चना ।
  14. 1 चम्मचनमकीन बूंदी ।(ऐक्छिक)
  15. 1/4 कपइमली का पल्प ।
  16. 1चुटकीहींग ।
  17. स्वादानुसार ।नमक

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    सबसे पहले मैदा और सूजी को मिला लें और पानी डालकर डो तैयार कर आटा सेट होने के लिए ढककर 15 मिनट के लिए रखें ।सूजी फूलकर टाइट डो हो जाता हैं ।

  2. 2

    फिर एक बार आटे को मसले और पतली सी बडी रोटी बेलकर कुकीज़ कटर से छोटी छोटी पूरी काटकर भींगे किचन टावेल पर फैला कर दूसरे किचेन टावेल से ढक दें ।सभी पुरियों को इसी प्रकार बनाकर रख दें ।

  3. 3

    फिर गैस आंन करें और तेज आंच पर तेल को गर्म करें और पुरियों को डाल कर करारी होने तक तलकर निकाल लें ।

  4. 4

    मसाला बनाने के लिए आलू में प्याज,हरी मिर्च,भूना लाल मिर्च,जीरा और धनिया पाउडर,नमक,काला नमक,चना हरा धनिया पत्ती और थोड़ा इमली का पल्प डाल कर अच्छी तरह से मिलाकर मसाला तैयार कर लें ।

  5. 5

    फिर पानी तैयार करने के लिए मैं 3 कटोरे में पानी डालकर 1 कटोरी मे पुदीने का पल्प,इमली का पल्प डाल कर मिला कर छलनी से छानकर भूना मिर्च,धनिया और जीरा पाउडर और काला नमक,सादा नमक डालकर अच्छी तरह से मिला कर तैयार किया है ।

  6. 6

    फिर दूसरे कटोरे में जलजीरा पाउडर,इमली का पल्प और काला नमक डालकर अच्छी तरह से मिला कर तैयार किया है ।

  7. 7

    फिर तीसरे कटोरा मे इमली का पल्प,मिर्च पाउडर और भूना जीरा पाउडर, हींग,नमक और काला नमक डालकर अच्छी तरह से मिला कर तैयार किया है ।

  8. 8

    अब तीनों पानी को मनपसंद कांच के गिलास या कटोरी मे डालें फिर एक प्लेट में आलू मसाला और थाली में कुरकुरा तैयार पूरी को डाल कर सर्व करें ।

  9. 9

    नोट -- नमक,मिर्च आप अपने स्वाद के अनुसार ज्यादा या कम डाल सकते हैं और पानी को हरा धनिया पत्ती और बुंदी डाल कर गारनीश करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes