बथुआ ओर चना साग का उरद दाल

Nutan Purwar
Nutan Purwar @cook_13778673
Allahabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपछिलके वाली उरद दाल
  2. 2 कपबथुआ ओर चना का साग
  3. 2छोटे प्याज
  4. 15-16लहसुन की कली
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2लाल मिर्च साबुत
  7. 1तेज पत्ता
  8. 3-4 साबुत खटाई
  9. 2_3 लौंग,
  10. 1/2 टी स्पून जीरा
  11. स्वादानुसारहल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उरद की दाल को साफ करके धो के साग को भी धो के अलग रखे

  2. 2

    कुकर में १चमच तेलडाल के गरम करे ओर इसमें लहसून १/४टी स्पून हींग डाले ।अब इसमें साग को मिलाइए ।खड़ी खटाई को भी धो के इसमें मिला दे।नमक डाल के पानी मिला के पकने के लिए रखे।

  3. 3

    दाल पकने के बाद इसको फिर से सी छोंक लगायेगे।अब कढ़ाई म बाकी तेल दाल के जीरा प्याज तेज पत्ता अदरक को बारीक काट के या पेस्ट मिलाएओर खड़ी मिर्च लौंग भुन के हल्दी मिर्च धनिया पाउडर मिला के डाल को मिला लेे ।थोड़ा सा ग्राम मसाला मिलाएंगे ।डाल म पानी हिसाब से डालिए ये गाढ़ी ही होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nutan Purwar
Nutan Purwar @cook_13778673
पर
Allahabad

कमैंट्स

Similar Recipes