बथुआ आलू का साग(Bathua aloo ka saag recipe in Hindi)

Kamini Maheshwari
Kamini Maheshwari @cook_28222695

#HARA
सदियों की शान...... साग की रेसिपी/बथुआ आलू साग

बथुआ आलू का साग(Bathua aloo ka saag recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#HARA
सदियों की शान...... साग की रेसिपी/बथुआ आलू साग

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 45 मिनट
3 से 4 लोगो के लिये
  1. 500 ग्रामबथुआ
  2. 7-9छोटे आलू
  3. 1गिलास पानी
  4. 1 चम्मचदेसी घी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 5-8कली लहसुन की
  7. 2 प्याज़ बारीक कटी
  8. 3-4हरी मिर्च कटी हुई
  9. 1बड़ा टमाटर कटा
  10. 1/2 आधी चम्मच हि॑ग
  11. 2-3 चम्मचमक्के का आटा
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. तड़के के लिए सामग्री
  14. 3-4साबुत लाल मिर्च
  15. 1/2पिसी लाल मिर्च
  16. 1 चम्मचसाबुत धनिया

कुकिंग निर्देश

30 से 45 मिनट
  1. 1

    साग बनाने के लिए सबसे पहले बथुआ आलू को साफ करके अच्छे से धो लें |

  2. 2

    एक कुकर में बथुआ आलू को डालें और थोड़ा सा पानी डालें मध्यम आंच पर एक सिटी लेकर फिर इसको कुकर से निकाल कर ठंडा कर लें |

  3. 3

    आलू को छीलकर दो भागों में काट लें और बटुआ को बिल्कुल ठंडा होने पर मिक्सर जार में डालें और पीस लें अपनी पसंद के अनुसार पतला या गाढ़ा पीसे |

  4. 4

    कढ़ाई में देसी घी या तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें लहसुन को कद्दूकस कर के डाले कटा हुआ प्याज़ डालें कटी हुई हरी मिर्च डालें 2 मिनट तक अच्छे से भून लें कद्दूकस किया हुआ टमाटर डालेंहींग डालें और मसाले को अच्छे से भून लें 5 से 10 मिनट तक थोड़ी देर धीमी आंच पर ढक दें

  5. 5

    कढ़ाई में अब पिसा हुआ बथुआ डालें थोड़ा सा पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें अब अपने स्वाद अनुसार नमक डालें दो-तीन चम्मच मक्के का आटा लें और उसमें थोड़ा सा पानी डालकर पतला पेस्ट बना ले मक्के के आटे का पेस्ट डालने के बाद इसमें आलू भी डाल दें अब लगातार थोड़ी देर के लिए चलाते रहें अब साग को ढक कर 10:15 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकाएं बीच-बीच में ढक्कन हटाकर चलाते रहें |

  6. 6

    थोड़ी देर के लिए बिना ढके धीमी आंच पर ऐ से ही पकने दें और गैस से उतार लें |

  7. 7

    एक पेन में घी या ओईल गर्म करें और उसमे साबुत लाल मिर्च डालें पिसी लाल मिर्च डालें साबुत धनिया इस चटपटे तड़के को साग के उपर से फैला दें अच्छे से मिक्स करें

  8. 8

    सदियों की शान.......ये गरमा गरम साग बनकर तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kamini Maheshwari
Kamini Maheshwari @cook_28222695
पर

कमैंट्स

Similar Recipes