चना का साग (chana ka saag recipe in Hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#rg3
#chopper /cutting board .
हमारे बिहार और झारखंड में चने का साग सर्दियों में न बने ऐसा हो नहीं सकता है ।सभी घरों में चने का साग और भात बडे चाव से खाया जाता है ।चने के साग मे भरपूर मात्रा में प्रोटीन और मिनरल्स के साथ साथ बहुत मात्रा में अनेक विटामिन्स पाया जाता हैं ।इस साग को जितनी बारीक काटा जाता है उतना ही स्वादिष्ट बनता है ।यह शुगरकंट्रोल करने के साथ साथ स्किन ,कब्ज ,तनाव और नेत्र रोग में फायदे मंद हैं ।

चना का साग (chana ka saag recipe in Hindi)

#rg3
#chopper /cutting board .
हमारे बिहार और झारखंड में चने का साग सर्दियों में न बने ऐसा हो नहीं सकता है ।सभी घरों में चने का साग और भात बडे चाव से खाया जाता है ।चने के साग मे भरपूर मात्रा में प्रोटीन और मिनरल्स के साथ साथ बहुत मात्रा में अनेक विटामिन्स पाया जाता हैं ।इस साग को जितनी बारीक काटा जाता है उतना ही स्वादिष्ट बनता है ।यह शुगरकंट्रोल करने के साथ साथ स्किन ,कब्ज ,तनाव और नेत्र रोग में फायदे मंद हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 -5 लोग
  1. 1/2 किलोचना का साग ।
  2. 1/2 किलोबथुआ साग ।
  3. 1 चम्मच सरसों तेल
  4. 4-5हरी मिर्च ।
  5. 1टुकड़ा अदरक ।
  6. 1/4 चम्मच हींग ।
  7. स्वादानुसार ।नमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले साग को साफ कर लेऔर 5 -7 पानी से अच्छी तरह से धो लें ताकि धूल और मिट्टी के साथ साथ छिंडकाव किया गया केमिकल्स निकल जाए ।फिर जाली वाले टोकरी में रखकर पानी निकल जाने दें ।फिर चापर बोर्ड पर बारीक काट लें ।

  2. 2

    फिर गैस आंन करें और कुकर में 1ग्लास पानी,हींग और नमक डालकर उबाल आने दें ।फिर कटे हुए साग को डाल दें और ढक्कन बंद कर 5 -6 सीटी आने तक पकाएं ।

  3. 3

    फिर ढक्कन खोलकर अतिरिक्त पानी को साग चलाते हुए सूखा लें ।

  4. 4

    फिर साग को कटोरे मे निकाल लें और ठंडा होने दें ।

  5. 5

    फिर कटे हुए अदरक और हरी मिर्च डालें।फिर सरसों के तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और चावल के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes