मैदे का मोमोस रेसिपी

Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281

#rasoi
#am
#cw
पोस्ट-7

शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगो के लिए
  1. डो बनाने के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1बड़ेचम्मचतेल
  4. 1/2चमच्च नमक
  5. अब मैदे में भरने के लिए
  6. 100 ग्रामपत्ता गोभी
  7. 1/2प्याज बारीक कटी हुई
  8. 2हरी मिर्च,बारीक कटी हुई
  9. 4लहसुन की कालिया बारीक कटी हुई
  10. 1/2गाजर कद्दू कस किया हुआ
  11. हरी प्याज बारीक कटी हुई
  12. काली मिर्च एक छोटा चमच्च
  13. सोया सॉस एक बड़ा चमच्च
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. तेल एक बड़ा चमच्च
  16. चटनी बनाने के लिए
  17. 2टमाटर
  18. 10-12लाल मिर्च
  19. नमक
  20. नींबू का रस
  21. 2लहसुन की कली
  22. अदरक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब एक बर्तन में मैदा निकाले,1 बड़ेचम्मचतेल,आधाचम्मचनमक डाल के अच्छे से मिलाये,फिर पानी से अटा गूथ ले।आटा ज्यादा मुलायम नही होना चाहिए,15 मिनट के लिए ढक के रख देंगे।अब एक

  2. 2

    अब एक पैन लगे गैस पर चढ़ाये,1 चम्मच तेल डाल,तेलगर्म होने के बाद लहसुन,हरी मिर्च डालें,5 सेकेण्ड के लिए फ्राई करें, फिर प्याज गाजर,पत्ता गोभी डाले,और एक मिनट के लिए बराबर चलाते हुए फ्राई करें,1 मिनट बाद हरी प्याज डाले और गैस बंद कर दे।जब स्तुफ्फिंग ठंडा हो जाये तो काली मिर्च,नमक, और आधाचम्मचसोया सॉस डाल के अच्छे से मिलाये।

  3. 3

    अब मैदा तो हाथ मे लगे 1 मिनट तक मुलायम करेगे,फिर छोटी छोटी लोई बना लेंगे,पूरी बेल लें छोटी छोटी और और बीच मे स्तुफ्फिंग भर दें, और हाथ मे लेके एक तरफ से एक तरफ एक के ऊपर एक प्लेट बनाते हुए मोमोस बना ले,ऐसे ही सारे मोसोस बना ले।

  4. 4

    अब एक गहरा बर्तन ले इसमे पानी डाले,याद रहे पानी स्टैंड से नीचे ही होन चाहिए,जब पानी मे उबाल आने लगे तो स्टैंड में तेल लगा के एक एक करके सारे मोमोस रख दे,मोमो दूर दूर रखें नही तो आपस मे चपक जायेगे।अब आपका मोमोस तैयार ह।

  5. 5

    अब हम मोमोस की चटनी बना लेंगे,सबसे पहले हम 10-12 लाल मिर्च लगे और उबलते हुए पानी मे डाले,धीमी आंच में मुलायम होने दे अब इसमें 3 टमाटर डालेंगे बीच से कटे हुए दो टुकड़े में,अब दोनों को 7 मिनट के लिए पकने दे,7 मिनट बाद हम मिर्ची टमाटर पीस लगे,अब एक पैन ले 1चम्मचतेल डालें बारीक कटी 2 लहसुन की कालिया,और अदरक डाले और 1 मिनट के लिए फ्राई होने दे,फिर इसमें पिसी हुई चटनी डाल दे,और 5 मिनट के लिए पकाये,फिर नमक, नींबूका रस डाल दे आपकी चटनी तैयार ह

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281
पर

Similar Recipes