मैदे से बने बास्केट चाट (Maide se bane basket chaat recipe in hindi)

Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281

#rasoi
#am
#cw
पोस्ट-2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 लोगो के लिये
  1. बास्केट बनाने के लिए
  2. 1 कपमैदा
  3. 1 बड़ी कटोरी रिफाइंड तेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. चाट बनाने के लिए
  6. 2बड़े आलू
  7. आवश्यकता अनुसारमिक्स नमकीन
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 2बड़े टमाटर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया, हरी मिर्च
  14. 1/2 कटोरी दही
  15. 1/2 चम्मचकाला नमक
  16. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम बास्केट के लिए डो तैयार करेंगे,एक बड़ा बर्तन ले उसमे मैदा निकले, तेल डालें आधी कटोरी,नमक डालें और अच्छे से मिलाये, और गुनगुने पानी से डो तैयार कर ले,फिर ढक कर रख दे 20 मिनट के लिए।

  2. 2

    20 मिनट बाद 1 मिनट के लिए डो को हाथों से थोड़ा मुलायम कर ले.अब छोटी छोटी लोई बना ले और गोल गोल बेल लें, फिर जो अपने बेला ह उसे एक गिलास के नीचे के हिस्से में चिपका दे,और चिमटे या सनसी से पकड़ कर तेल में डाले और बास्केट बना ले,चिमटे से बास्केट घूमते रहे नही तो बास्केट अच्छे से पकेगी नही. आंच मीडियम होगी चाहिए, जब आपको लगे कि बास्केट सब जगह से पक गया ह तो गिलास निकाल ले और 30 सेकंड में बास्केट को भी निकाल लीजिए ऐसे ही सारे बास्केट बना लीजिए.

  3. 3

    अब हम चाट बना लेंगे, सबसे पहले आलू छोटे छोटे काट लीजिये एक दम बारीक फिर एक कढ़ाई में 2चमच्च तेल डालिये तेलगर्म हो जाये तो जीरा डाल दीजिए जीरा चटक जाए तो आलू धो के डालिये और मीडियम आंच में 2 मिनट बाद इसमे टमाटर पीस के और आधाचम्मचनमक डाले,4 मिनट पकाये,4 मिनट बाद अमचूर पाउडर,हरी मिर्च, लाल मिर्च डाले और गैस बंद कर दे।

  4. 4

    अब हम बास्केट चाट बनाते ह,एक ट्रे में बास्केट लगा लीजिये सारे,सारे बास्केट में 2,2चम्मचआलू डाले, फिर,दही डाले, काला नमक, जीरा पाउडर,नमकीन,हरी धनिया डाल दे,और बारीक कटी प्याज डाले, आपकी बास्केट चाट तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Shrivastav
Jyoti Shrivastav @cook_23780281
पर

Similar Recipes