वेज बिरयानी (Veg Biryani recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
4 लोग
  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 1बड़ा आलू
  5. 1 कटोरीमटर
  6. 2गाजर
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1 इंचअदरक
  9. 5-7 कली लहसुन की
  10. 3-4 तेजपत्ता
  11. 7-8 काली मिर्च
  12. 2-3लौंग
  13. 2स्टार जो गरम मसाले में डालता है
  14. 1बड़ी इलायची
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/2 चम्मचहल्दी
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  18. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 2 चम्मचशाही बिरयानी मसाला

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को काट के रख लें एक पैन ले उसमें एक तेजपत्ता 12लौंग डालें ।दो बड़े चम्मच तेल डालें अब जीरा डालें लहसुन डालें प्याज। जब प्याज़ हल्का सा भून जाए तब इसमें कद्दूकस किया हुआ टमाटर डालें।

  2. 2

    अब 5 मिनट ढक कर इसे पकने दें। अब इसमें सारी सब्जियों को डाल दें और ऊपर से सारे सूखे मसाले डाल दे । अब इसमें थोड़ा पानी डालकर ढक दें और 5 से 7 मिनट इसे पकने दें। एक बार खोलकर इसे चेक करें कि सारी सब्जियां पक गई है तब गैस ऑफ कर दे।

  3. 3

    अब एक कुकर ले और एक बड़ा चम्मच तेल डालकर सारे खड़े मसाले डाल दें आप चाहे तो इसे किसी भगाने में बना सकते हैं अब इसमें दो लोटी पानी डालकर चावल दाल दे । थोड़ी सी चावल में हल्दी मिला दे ताकि उनका रंग पीला हो जाए । कुकर में एक ही सिटी लगवानी है और बंद कर दे नहीं तो चावल बहुत गल जाएंगे

  4. 4

    अब एक पैन ले बड़ा जिसमें बिरयानी बनाएंगे पेन को धीमी आंच में रख दें और एक चम्मच तेल डालकर पके हुए चावल का एक लेयर डालें और ऊपर से एक्लेयर सब्जियों की डालें फिर एक्लेयर चावल की डालें फिर सब्जियों की डालें फिर एक्लेयर चावल की डालें और ऊपर से हरी धनिया छिड़क दें और ढक्कन लगाकर 5 से 10 मिनट तक पकाएं। लीजिए आपकी बिरयानी तैयार।आप चाहे इसे पापड़ के साथ खाएं या किसी सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes