शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1बड़ीइलायची
  3. 4लौंग
  4. 2तेज पत्ता
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचहींग
  8. 1प्याज़
  9. 5लहसुन कली
  10. 1टमाटर
  11. 1 चम्मचअदरक पीसी हुई
  12. 1आलू
  13. 1गाजर
  14. 1/2 कपगोभी
  15. 1/2 कपमटर
  16. 1/2 कपफ्रेंच बीन्स
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1/2 कपहरा प्याज़
  19. 1/2 कपपनीर छोटे टुकड़े
  20. 2 चम्मचनमक
  21. 1/2 चम्मचहल्दी
  22. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1 चम्मचगरम मसाला
  24. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
  25. 1 बड़ी चम्मचतेल
  26. 1/4 चम्मचकेसरिया खाने वाला रंग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले भीगे हुए चावल को पानी डालकर पकने के लिए रख देंगे l आधा पक जाने पर पानी छान कर रख देंगे l

  2. 2

    ेएक पैन लेकर उसमे जीरा, हींग, राई, भुनेगे l फिर बड़ीइलायची, तेजपत्ता, लौंग, डालेंगे l फिर उसमे प्याज़, लहसुन डाल कर भुनेगे l हरा प्याज़ और अदरक का पेस्ट डालेंगे और मिलाएंगे l

  3. 3

    फिर टमाटर डाल कर उसे पकने देंगे l फिर आलू, मटर,गाजर, गोभी, फ्रेंच बीन्स,पनीर नमक डालकर ढँक देंगे पकने के लिए l

  4. 4

    फिर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर डालेंगे l थोड़ा पानी डालकर मसाले और सब्जियों को पकने देंगे l

  5. 5

    फिर चावल डालेंगे और उसके उप्पर तले हुए प्याज़, धनिया पत्ती फैलाएंगे l घी डालेंगे, केसरिया रंग और पानी डालकर ढँक देंगे l लीजिये गरमा गरम वेज बिरयानी तैयार है इसे खीरे या टमाटर प्याज़ के रायता के साथ परोसे l

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dr keerti Bhargava
पर
Maharashtra

Similar Recipes