मसाला मैगी (masala maggi recipe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @Rajanam09
Gwalior
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 लोग
  1. 1प्याज मीडियम कटी हुई
  2. 1टमाटर मीडियम
  3. 1/2 चम्मच अदरक (कटी हुई या पेस्ट)
  4. 1/4 चम्मच गरम मसाला -
  5. 1/4 चम्मच चाट मसाला
  6. 2 पैक मैगी मसाला
  7. 1/4 चम्मच हल्दी
  8. 1 चम्मच तेल
  9. स्वाद अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक प्याले में पानी गरम करे और उस में चुटकी भर नमक और 1 छोटा स्पून तेल डाल दे. जब पानी उबलने लगे तब उस में दोनों मैगी नूडल्स डाले और 3-4 मिनट तक उबलने दे और फिर तुरंत छानकर ठन्डे पानी से धो ले वर्ना वो आपस में चिपक जायेगे. इस तरह मैगी को बनाने से पहले उबाल लेने से उसके ऊपर का वैक्स हट जाता है जिससे वो नुक्सान नही करता. ध्यान रहे की जिस पानी में आपने नूडल्स को उबाला है उस पानी को इस्तेमाल न करे बल्कि उसे फेक दे.

  2. 2

    अब सारी सब्जियों को बारीक काट ले,अब मैगी मसाले के पैक को काट कर थोड़े से पानी में डाल कर अच्छे से मिला ले और अलग रख दे.

  3. 3

    एक पैन ले और उस में तेल डाले. जब तेल गरम हो जाए तब उस में अदरक-लहसुन का पेस्ट डाले. हल्का सा भूने और फिर टमाटर को छोड़ कर बाकी सारी कटी हुई सब्जी डाल दे. सब्जी को 4-5 मिनट तक अच्छे से भूने और फिर निकाल कर अलग रख ले.

  4. 4

    अब पैन में कटे हुए टमाटर डाल दे. 2 मिनट भूने और फिर सूखे मसाले (हल्दी, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, गरम मसाला, चाट मसाला) इस में मिला दे. नमक डाले और इसे ढक कर पकने दे जब तक की मसाले से तेल अलग न होने लगे.

  5. 5

    जब मसाला तैयार हो जाए तब इस में उबले हुए मैगी नूडल्स डाल दे. अब मैगी मसाला और थोड़ा सा टोमाटो सॉस डाल दे और मिलाये. अब जो सब्जी हमने फ्राई करके रखी थी उसे भी इस में मिला दे. हल्का सा नमक डाले और अच्छे से मिलाये.
    मसाला मैगी तैयार है. इसे गरमा गर्म सर्व करिये और इसका मजा लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @Rajanam09
पर
Gwalior

कमैंट्स

Similar Recipes